मेरठ शहरवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है।
मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। ट्रेन साढ़े पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल से आरंभ हुई और 6:27 बजे सिटी स्टेशन पहुंच गई। दोपहर दो बजे देहरादून से ट्रेन आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी।
ये है वंदे भारत की विशेषता
- इस ट्रेन में आठ चेयरकार वातानुकुलित कोच हैं।
- ट्रेन का शुभारंभ 25 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
- वर्तमान में जारी टाइमटेबल में इसे वाया टपरी संचालित होता दिखाया गया है।
मंगलवार को हुआ ट्रायल रन वाया सहारनपुर हुआ है। एक बात निश्चित है कि ट्रेन आनंद विहार से चलकर सुबह 10.32 बजे सिटी स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट का स्टापेज होगा।