English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-22 112620

 ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार तेजी के साथ खुले हैं।

सेंसेक्स में 200 अंकों से अधिक की बढ़त दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 55971.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी लगभग लगभग 85 से 90 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी 16695 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले, गुरुवार को अमेरिकी बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगाई है।

Also read:  शिव सेना ने राज ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- 'असली आ रहे हैं नकली से सावधान'

 

इस दौरान डाओ जोंस 150 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ है, जबकि Nasdaq में 1.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। SGX Nifty भी हरियाली के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार को FIIs ने नकद में 1799 करोड़ रुपए की खरीदारी की। DIIs ने गुरुवार को नकद में 312 करोड़ रुपए की बिकवाली की। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में जेएसडब्ल्यू एनर्जी में छह प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Also read:  इफ्तार के तंबुओं में लौटी रमजान की रूह

बात अगर रुपए की करें तो शुक्रवार के शुुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति थोड़ी सुधरती दिख रही है। रुपया फिलहाल 79.9150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Also read:  जापान मीडिया ने की पीएम मोदी की सराहना, कहा-2023 भारत के नाम रहने वाला