English മലയാളം

Blog

4.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को समझदारी के साथ ड्राइव किया| रन का मौका नहीं बन पाया|

4.4 ओवर (6 रन) छक्का!! पुल किया फाइन लेग की दिशा में गेंद को खेला और गैप हासिल करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| उथप्पा को अगर आप इस लाइन पर छोटी गेंद डालेंगे तो वो आपको मैदान के बाहर ही मारते हुए दिखाई देंगे|

4.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

रॉबिन उथप्पा बल्लेबाज़ी करने आए…

4.1 ओवर (0 रन) आउट कैच आउट!!! बड़ी विकेट!! बटलर भी हुए आउट!! ख़लील ऑन फायर| राजस्थान पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई है| बेहतरीन कैच विकटों के पीछे बेयर्सटो द्वारा| इनस्विंगर थी जो पड़ने के बाद अन्दर की तरफ आई| बल्लेबाज़ समझ नहीं पाए और ऑन साइड पर खेलने गए| गेंद अंदर आती हुई बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेकर कीपर के बाएँ ओर गई| कीपर ने उस तरफ डाईव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका| 26/3 राजस्थान|

3.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

3.4 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! ज़रुरत नही थी यहाँ पर जोख़िम भरा रन लेने की पिछले दो गेंदों पर दो बाउंड्री आ चूकी थी| स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन| शनदार फील्डिंग यहाँ पर विजय शंदक्र दवारा देखने को मिली| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई बॉल| लेकिन फाइन लेग से भागते हुए विजय शंकर आए| पहला रन तेज़ी से लेते हुए स्मिथ दूसरे के लिए भागे| शंकर ने बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स को लगा दिया| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पाता लगा की गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ काफी बाहर थे| थर्ड अम्पायर का आया इशारा आउट रहे बल्लेबाज़| 25/2 राजस्थान|

Also read:  RR vs DC: हेटमायर और स्‍टोइनिस की तूफानी पारियां, दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक