English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-16 201253

ससुराल में बहू का कत्ल करने की कोशिश की गई।

ससुरालियों ने मारपीट कर जबरन फांसी के फंदे पर लटकाने का प्रयास किया। जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर पीड़िता ने मायका पक्ष को सूचना देकर बुलवा लिया। गंभीर हालत में पीड़िता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ससुराल पक्ष पर एफआईआर

इस प्रकरण में शिकायत मिलने पर पुलिस ने पति एवं सास सहित 7 आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। मेरठ के ग्राम गेशुपुर सुमाली में सुभाष चंद्र सपरिवार रहते हैं।

Also read:  अहमदाबाद सीरियल ब्लास मामले में कोर्ट दोषियों की सजा पर बहस पूरी, 49 दोषियों को 18 फरवरी को होगी सजा का एलान

5 साल पहले हुई थी शादी

सुभाष ने बेटी रितु की शादी 5 वर्ष पूर्व अतरौली गांव निवासी बिट्टू से की थी। बेटी की शादी में मायका पक्ष ने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराल में रितु को कम दहेज लाने पर ताने दिए जाने लगे। दहेज में बाइक एवं 5 लाख रुपए की डिमांड की गई। विरोध करने पर बहू को अक्सर खरी-खोटी सुनाई जाती।

Also read:  झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बाइक व 5 लाख की डिमांड

आरोप है गत 11 मई को ससुराल में रितु से गाली-गलौच एवं मारपीट की गई। यही नहीं हत्या करने के मकसद से उसे फांसी के फंदे पर लटकाने का प्रयास किया गया। इस बीच पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर मायका पक्ष ने रितु को गंभीर हालत में अतरौली से मेरठ लाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

Also read:  बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विष कन्या' और चीन-पाकिस्तान का एजेंट बताया

सालभर पहले हो गई थी सुलह

पुलिस से मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने विवाहिता के पति बिट्टू व सास के अलावा 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। उधर, पीड़ित परिवार का कहना है कि पिछले साल भी ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज कराया था, मगर बाद में दोनों पक्ष में सुलह हो गई थी।