English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-20 192945

अगर आप मुबंई, श‍िर्डी और त‍िरूपत‍ि बालाजी के ल‍िए रेलसफर की योजना बना रहे हैं तो रेलवे ने आपकी सुव‍िधा के ल‍िए बड़ा फैसला ल‍िया है।

रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुव‍िधा के ल‍िए खासकर बान्द्रा टर्मिनस, साईनगर शिर्डी एवं तिरूपति के लिए संचाल‍ित चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में तीन माह बढ़ोतरी का न‍िर्णय ल‍िया है। इस फैसले से बड़ी संख्‍या में रेलयात्र‍ियों का ट्रेन सफर सुगम और आरामदायक बन सकेगा।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक बान्द्रा टर्मिनस, साईनगर शिर्डी एवं तिरूपति के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में तीन माह का व‍िस्‍तार द‍िया जा रहा है ज‍िसका यात्र‍ियों को बड़ा फायदा म‍िलेगा जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

Also read:  यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल: ओमान की अफलाज सिंचाई प्रणाली

1. ट्रेन संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से दिनांक 03.08.22 से 26.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.08.22 से 27.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

2. ट्रेन संख्या 09739/09740, ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 05.08.22 से 28.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 07.08.22 से 30.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

Also read:  BCCI महेंद्र सिंह धोनी को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बन सकते हैं 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट'

3. ट्रेन संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 07.08.22 से 30.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.08.22 से 31.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

4. ट्रेन संख्या 09715/09716, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरूपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 06.08.22 से 29.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं तिरूपति से दिनांक 09.08.22 से 25.10.22 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

Also read:  कभी नहीं दिया रेपिस्ट से शादी का प्रस्ताव, महिलाओं का करता हूं सम्मान : CJI एसए बोबडे

रेलवे ने साफ और स्‍पष्‍ट किया है क‍ि इन रेलसेवाओं को अवध‍ि व‍िस्‍तार देने से इनके संचालन समय एवं ठहराव में क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं क‍िया जा रहा है। यह सभी पूर्ववत् की भांति ही रहेंगे।