English മലയാളം

Blog

n43960638616679035864696f964d690bb0955b80c2f5ffd66b52ef78ae3f3e0e33a844c2dcd4f6fef3dd8c

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे।

इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करते वक्त पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है  एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने दावा किया है कि गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए। उसी ट्रेन में असदुद्दीन ओवैसी भी सफर कर रहे थे। दावा किया गया है कि ये हमला ओवैसी को निशाना बनाते हुए किया गया था।

 

Also read:  बिहार में भाजपा के लिए, 2 उपमुख्यमंत्री पद, अध्यक्ष: सूत्र

वारिस पठान ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी साहब, साबिर काबलीवाला साहब और एआईएमआईएम टीम अहमदाबाद से सूरत के लिए वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे थे तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।’ बताया जा रहा है कि पत्थर ट्रेन के उसी कोच में लगा जिसमें ओवैसी सवार थे। वारिस पठान ने अपने ट्वीट में ओवैसी की इस यात्रा से जुड़ी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ट्रेन का शीशा टूटा हुआ दिख रहा है।

Also read:  राजस्थान में पोक्सो कोर्ट ने रेप केस के मामले में मौलवी फरुद्दीन को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

कांग्रेस को दी चुनौती

इससे पहले कांग्रेस की ओर से ओवैसी की पार्टी को बीजेपी की बी टीम करार दिए जाने पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा था कि हमें बीजेपी की बी टीम कहने वालों को मैं खुलेआम चुनौती देता हूं कि वो टीवी9 पर आकर बहस में शामिल हों, मेरा दावा है कि वो 6 मिनट भी मेरे साथ टिक नहीं सकेंगे।

ओवैसी ने कहा, दिग्विजय सिंह अब कोई मेरे चचाजान नहीं हैं, हम चचा नहीं इन जैसों को मामू बनाते हैं। कोई चचा नहीं हैं। कौन चचा है, इनकी हमको फिक्र नहीं। उन्होंने कहा, अल्लाह से दुआ करता हूं कि राहुल गांधी के आस-पास ऐसे ही लोग रहें तो विपक्ष को कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Also read:  ओमीक्रॉन को लेकर डरावनी स्टडी, ओमीक्रॉन वैरिएंट का डेल्टा से खतरनाक परिणाम

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से ये लोग इस पर नहीं सोचते कि, कांग्रेस लगातार हार क्यों रही है। कांग्रेस की लीडरशिप यानी राहुल में दम नहीं है इसीलिए मोदी दो बार चुनाव जीत गए। क्योंकि, राहुल गांधी ऐसे लोगों से घिरे ही रहेंगे तो यकीन मानिए यही हाल बना रहेगा कांग्रेस का, जो आज है।