English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-08-24 110752

Heavy Rain in Himachal कुल्लू से एक भयावह मंजर सामने आया है। जहां देखते ही देखते तीन मकान जमीदोंज हो गए। आनी उपमंडल के बसअड्डे के समीप वीरवार सुबह कई मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए। एक के बाद एक मकान ढहते चले गए और आंखों के सामने करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया। एक सप्ताह पहले ही मकान को खाली कराया गया था।

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। प्रदेश में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश (Heavy Rain) जानमाल के नुकसान का बढ़ा कारण बन चुकी है। दो जगह बादल फटे (Cloudburst) हैं, जबकि जगह-जगह पर भूस्खलन(Landslide) हुआ है। इसी बीच कुल्लू से एक भयावह मंजर सामने आया है। जहां, देखते ही देखते कई मकान जमीदोंज (Houses collapsed) हो गए।

Also read:  पीएम मोदी ने की वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक, अधिकारियों ने जताई चिंता

ताश के पत्तों की तरह ढह गए तीन मकान

कुल्लू में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शिमला के कृष्णा नगर की तरह ही मकान ढहने का एक डरावना वीडियो सामने आया है। वीडियो में सामने आया कि कुल्लू के आनी उपमंडल के बसअड्डे के समीप वीरवार सुबह चार से अधिक मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए। देखते ही देखते भवन जमींदोज हो गए। इसमें से दो भवनों में एसबीआई और कांगड़ा केंद्रीय सरकारी बैंक की शाखाएं चल रही थी। मकान में दरारें आने के बाद एक सप्ताह पहले ही दोनों शाखों को यहां से खाली करवाकर किसी दूसरे स्थान पर ले जाया गया।

Also read:  AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने SDMC पर लगाया आरोप, कहा- "यहां के रोड़, नालियां, बिजली लाइन और खंबे मैंने बनवाए हैं

आंखों के सामने करोड़ों रुपये की संपत्ति का हुआ नुकसान

मकान में रह रहे किरायेदारों की दुकान खाली करवाई गई। गनीमत रही की मकान को समय रहते खाली किया गया अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। वीरवार को सुबह देखते ही देखते एक के बाद एक मकान ढहते चले गए और आंखों के सामने करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया।

Also read:  योगी सरकार का बड़ा फैसला, हड़ताल पर अगले 6 महिने तक लगाई रोक

जनहानि की सूचना नहीं

उधर इस घटना को लेकर प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन की ओर से जानकारी मिली की घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। दो मकान को पहले ही खाली करवा दिया गया था, जबकि एक मकान को आज सुबह खाली करवाया गया था। मम्मी को लेकर एस अंबानी नरेश वर्मा ने बताया कि तीन भवन पूरी तरह से ढह गए हैं।