English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-01-05 171420

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद और यूपी के बड़े मीट कारोबारी हाजी फजर्लुरहमान कुरैशी के 3 आवास, एक दफ्तर, 2 मीट फैक्टरियों एवं स्टोन क्रशर पर आयकर विभाग की छापेमारी आज यानी गुरुवार (5 जनवरी) को तीसरे दिन भी जारी रही।

 

दिल्ली और देहरादून के आयकर विभाग की पांच टीमों ने मंगलवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई आरंभ की थी जो आज तीसरे दिन भी चलती रही।

Also read:  सोशल मीडिया पर हेट स्पीट मामले में केंद्र सरकार सख्त, एंटी-हेट स्पीच कानून हो रहा तैयार

छापेमारी के दौरान मकानों के भीतर और बाहर ITBP के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं। सांसद और उनके परिजनों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारियों ने लैपटाप, कंप्यूटर और दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। कीमती सामान और जेवरात का भी टीम मूल्यांकन कर रही हैं। आयकर संबंधी रिकार्ड की भी जांच की जा रही है। टैक्स चोरी की भी जानकारियां सामने आ रही हैं। आयकर टीम ने फैक्टरियों में लगे CCTV कैमरों की हार्ड डिस्क भी अपने कब्जे में ले ली है। आयकर अधिकारी अब फैक्टरी के प्रबंधकों और अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं।

Also read:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से खजुराहो पहुंचे

बताया जा रहा है कि, बसपा सांसद, उनका परिवार और फैक्टरी प्रबंधक आयकर अधिकारियों को छापेमारी के दौरान पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि आयकर अधिकारी फैक्टरी के 3 बड़े अधिकारियों से मिलना और पूछताछ करना चाहते हैं। वे अभी तक उनके सामने हाजिर नहीं हो पाए हैं। बता दें कि, बसपा के लोकसभा सांसद फजर्लुरहमान बेहद रसूकदार और बड़े मीट कारोबारी हैं।

Also read:  देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर सुप्रीम ने केंद्र सरकार किया नोटिस जारी