English മലയാളം

Blog

uttarakhand_congress_karan_mahara_bhuwan_chandra_kapri_1649601591

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बावजूद कांग्रेस विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने पार्टी हाई कमान का दिल जीत लिया था।

भुवन चंद्र कापड़ी सीएम पुष्कर सिंह धामी को खटीमा विधानसभा सीट से शिकस्त दी थी। पार्टी हाई कमान ने सदन में विपक्ष उपनेता का पद दिया है। वहीं, सदन में उपनेता रह चुके करन महारा को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि भाजपा से कांग्रेस में एंट्री लेने वाले यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष होंगे।

Also read:  रणदीप सिंह सुरजेवाला आरक्षण 420 पर CM बोम्मई का पलटवार, कहा-डॉ. अम्बेडकर ने संविधान में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने का प्रावधान किया

दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी हाई कमान ने रविवार को जारी आदेश में करन महारा को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस में एंट्री लेने वाले यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।

Also read:  ठंड से नहीं मिलेगी राहत, उत्तर भारत में बारिश के साथ कड़ाके की पड़ेगी सर्दी

धामी को धूल चटाने वाले कापड़ी को इनाम

कांग्रेस हाई कमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को उन्हीं के क्षेत्र खटीमा में धूल चटाने वाले भुवन चंद्र कापड़ी को इनाम दिया है। कापड़ी को सदन में विपक्ष उपनेता की जिम्मेदारी मिली है।

Also read:  सहारनपुर से दिल्ली जा रही ट्रेन के डिब्बों में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं