English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-10 075204

त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जबकि न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके अलावा यहां आज धूप खिली रहेगी। कई इलाकों में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।

Also read:  चुनाव आयोग ने पंजाब में बढ़ाई चुनाव की तारिख, 20 फरवरी को होगा चुनाव

 

दिल्ली में आसमान रहेगा साफ

मौसम विभाग की मानें तो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. दिल्ली का औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

उत्तराखंड में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर की मानें तो, अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. कहीं कहीं भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.

Also read:  मणिपुर के कई जिलों में भड़की हिंसा, एहतियात के तौर पर अगले कुछ दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

कश्मीर में कई जगहों पर ताजा बर्फबारी हुई

उत्तरी कश्मीर के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को ताजा बर्फबारी हुई. शेष घाटी में बारिश हुई. मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में बुधवार रात से हिमपात शुरू हो गया. यहां शुक्रवार से खेलो इंडिया शीतकालीन खेल शुरू होने हैं.

Also read:  उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में BJP नेता की हत्या, बदमाशों ने घेरकर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां