English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-08-09 125749

जब भी किसी इंसान का अंतिम समय होता है तो सभी लोग अचानक से उसकी फिक्र करने लगते हैं। वह चाहते हैं कि जाने वाले इंसान की सभी इच्छाएं पूरी हो जाए। ऐसे में लोग उनके अंतिम समय में उनकी आखिरी इच्छा के बारे में पूछते हैं।

कई लोगों की इच्छाएं ऐसी होती हैं जो आसानी से पूरी कर दी जाती है और कई लोग को अपने अंतिम समय में भी कुछ ऐसा मांग लेते हैं जिसे सुनकर उनके चाहने वाले भी चक्कर में पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ जिसकी बीमार पत्नी जो अपने अंतिम समय में जी रही है। मौत के नजदीक खड़ी पत्नी से जब शख्स ने उसकी अंतिम इच्छा पूछी तो जवाब सुनकर उसका दिल दहल गया।

Also read:  कोरोना के बढ़े केस, पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा के केस मिले

शख्स ने सोशल मीडिया पर बताई अपने दिल की बात

शख्स ने अपना ये दुख बहुत ही भारी मन से Reddit पर पोस्ट करते हुए बताया। उसने बताया कि उसकी पत्नी को एक जानलेवा बीमारी है। डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी पत्नी के जीवन के कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में जब उसने अपनी पत्नी की आखिरी इच्छा जानना चाहा तो उसका जवाब सुनकर उसका दिल टूट गया। पत्नी ने उससे कुछ ऐसा मांग लिया कि वह उसके सामने कुछ बोल ही नहीं पाया। जिसके बाद उसने ये बात सोशल मीडिय पर शेयर की और कहा कि उसे बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है कि अब वह क्या करे।

Also read:  MSC वर्ल्ड यूरोपा दोहा पोर्ट पर आता है

“मैं अपने एक्स लवर के साथ सोना चाहती हूं”

शख्स ने अपनी पोस्ट में बताया कि उसकी पत्नी ‘टर्मिनल मेडिकल कंडीशन’ से पीड़ित है और वह अब इस दुनिया में कुछ ही महीनों की मेहमान है। दोनों पिछले 10 साल से साथ हैं, ऐसे में वह अपनी पत्नी के आखिरी दिनों को खुशियों से भरना चाहता है। लेकिन पत्नी की आखिरी इच्छा ने उसे घनघोर धर्मसंकट में डाल दिया है। दरअसल, पत्नी ने आखिरी इच्छा के तौर पर अपने पति से कहा है कि वह मरने से पहले अपने एक्स लवर के साथ एक रात सोना चाहती है। यह सुनने के बाद पति गहरे सदमे में चला गया है।

Also read:  शंघाई संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक, बैठक की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

“ये किस धर्मसंकट में मैं फंस गया”

फिर शख्स ने कहा कि उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा कि वह क्या करे। पत्नी की आखिरी इच्छा ने उसे अंदर से झंकझोर दिया है। उसकी पत्नी शादी के 10 साल बाद भी अपने पुराने प्रेमी को याद करती है। सामान्य परिस्थितियों में वह इस बात पर रिएक्ट कर सकता था लेकिन इस स्थिति में वह अपनी पत्नी को किसी तरह से ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। वह अपने दिल का हाल बताते हुए कहा कि इस बात को वह जिंदगी भर नहीं भूल सकता।