English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-07 170121

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें ट्वीट कर भाजपा नेता और प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कई सवाल खड़े किए है।

 

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ब्रिटेन यात्रा के दौरान एक मंच पर खड़े है और उनके साथ कथित तौर पर एक पाकिस्तानी शख्स को भी स्टेज शेयर करते हुए देखा गया है।

ऐसे में फोटो को ट्वीट कर भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों को घेरा है और स्टेज साझा करने के लिए सवाल भी खड़ा किया है। आपको बता दें कि हाल में कांग्रेस नेता ब्रिटेन की यात्रा पर थे, इस दौरान उन्होंने यह आरोप लगाया था कि भारत में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। यह नहीं अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कई और आरोप भी लगाए है।

Also read:  बिहार के किसानों को सीएम नीतीश कुमार का तोहफा, छठ से पहले खाते में आ जाएंगे पैसे

दरअसल, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने फोटो ट्वीट कर राहुल गांधी के आरोप पर सवाल उठाया है और कहा है कि एक कथित पाकिस्तानी के साथ स्टेज शेयर करने को लेकर कांग्रेस को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी न सिर्फ भारत में विदेशी दखल की मांग कर रहे हैं और विदेशी धरती से हमारे देश की संप्रभुता पर हमला कर रहे है। बल्कि अब इसे देखिए! कांग्रेस को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।’

आपको बता दें कि पूनावाला द्वारा जो फोटो शेयर किया गया है उसमें कथित तौर पर एक पाकिस्तानी मौजूद है जो कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में प्रो-वाइस चांसलर और कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर ऑफ स्ट्रेचजी एंड पॉलिसी के पद पर है। भाजपा के अनुसार, शख्स की पहचान कमाल मुनीर के रूप में हुई है। ऐसे में दावा यह भी है कि वह मुनीर ही है जिसने कांब्रिज यूनिवर्सिटी के एमबीए छात्रों को राहुल गांधी को यह कहते मिलवाया था कि ये वैश्विक नेताओं में से एक है।

Also read:  जैकलीन फर्नांडिस का एक विडियो सामने, न्यूयॉर्क में तिरंगा फहराती नजर आ रही फर्नांडिस

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ब्रिटेन यात्रा पर कई सवाल उठा थे और भारत के मौजूद सरकार को जमकर घेरा था। उन्होंने वहां कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है और इस पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ कई और नेताओं की जासूसी की जा रही है।

Also read:  यूपी के पांच विधायक जो जीते सबसे ज्यादा वोटों से लेकिन नहीं मिली कैबीनेट में जगह

यही नहीं ब्रिटेन में उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। इस पर आज केंद्रीय कानून मंत्री का भी बयान सामने आया है जिन्होंने राहुल के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि “चाहे राहुल गांधी हो या कोई भी हो, ये सुबह से रात तक सरकार और मोदी जी को गाली देते रहते हैं। जो सबसे ज्यादा बोलते हैं वही बोलते हैं कि बोलने नहीं दिया जा रहा है।”