English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-11 185728

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चीन देश की सीमा में अतिक्रमण कर रहा है और केन्द्र सरकार चुप्पी साधे हुए है। विपक्षी दल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह भारत-चीन सीमा विवाद पर स्थिति स्पष्ट करे।

 

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान ये मांग करते हुए कहा कि भारत चीन-सीमा विवाद मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और विदेशी मंत्री प्रेसवार्ता कर चीनी घुसपैठ को लेकर स्पष्ट जानकारी साझा करें। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा गंभीर है इसलिए संसद में संसदीय रक्षा समिति मामले की ब्रीफिंग करे और सदन में दो दिन इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।

Also read:  पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, भारत के नागरिकों को वापस लाने के लिए रोमानिया-हंगरी और पोलैंड जाएंगे केंद्र सरकार के कई मंत्री

गोगोई ने कहा कि बिपिन रावत के निधन के बाद से बीते सात महीनों से सीडीएस का पद खाली है। केन्द्र सरकार को इस पद को भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं ने अग्निपथ योजना को नकार दिया। इसलिए जन भावना को समझते हुए सरकार को इस योजना को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए।

Also read:  मेडिकल कॉलेजों के साथ ही 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलेगी सरकार

गोगोई ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद शुरू होने के दो साल होने के बाद भी केन्द्र सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बात नहीं कही गई है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई वार्ता भी विफल साबित हुई और अप्रैल 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बनाए रखने का वांछित परिणाम नहीं मिला है।

Also read:  गौतमबुद्ध नगर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में 31 मार्च तक धारा 144 लागू की गई

गोगोई ने कहा कि केन्द्र सरकार को चीन की नापाक हरकतों का कठोर जवाब देना चाहिए ।