English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-13 151059

 कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना शाखा में एक और लॉकर से करीब 50 लाख रुपये कीमत के जेवर गायब हो गए हैं। इस बैंक के कई लॉकर से गहने चोरी होने के मामले सामने आए हैं।

 

कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना शाखा में एक और लॉकर से करीब 50 लाख रुपये कीमत के जेवर गायब हो गए हैं। बैंक कर्मचारियों ने फोन करके ग्राहकों से बैंक लॉकर चेक करने के लिए आग्रह किया था। जिसके बाद धीरे-धीरे कर बैंक के ग्राहक अपने लॉकर चेक करने पहुंच रहे हैं। पीड़िता अमिता गुप्ता जब लॉकर खोलने पहुंची तो पहले तो लॉकर खुला ही नहीं और फिर फंस गया। बाद जब लॉकर को तोड़ा गया तो जेवर गायब मिले।

Also read:  सोनाली फोगाट मर्डर केस मामले की गोवा के CM प्रमोद सावंत ने CBI जांच की सिफारिश की

एक और लॉकर से गायब हुए जेवर

दरअसल इस बैंक के कई लॉकर्स से पैसे और जेवर चोरी होने की खबरें आई हैं। जिसके बाद बैंक ने सभी ग्राहकों से अपने लॉकर चेक करने की अपील की थी। इस अपील के बाद जब अमिता गुप्ता अपना लॉकर चेक करने पहुंचीं तो पहले उनकी लॉकर खुल ही नहीं पाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जब लॉकर खुला तो इससे 50 लाख रुपये की कीमत के जेवर गायब मिले और इसमें रखे 500 डॉलर भी गायब मिले। पीड़िता ने अब इस मामले में तहरीर दी है।

दो साल पहले किया था चेक

पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें बैंक से लॉकर चेक करने के लिए फोन आया था जब वो अपने पति कुलजीत गुप्ता के साथ पहुंची तो इसमें रखा सारा सामान गायब मिला. अमिता 2015 से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर ऑपरेट कर रही है। उन्होंने आखिरी बार साल 2022 में इस लॉकर को चेक किया था। अमिता की माने तो 2017 में लखनऊ से दो कंगन खरीदे थे। इसके अलावा कानपुर शहर से दो बड़े ज्वेलर्स के यहां से खरीदे गए चार छोटे सेट, एक चूड़ी का सेट, सोने की चैन, झुमकी, 5 सोने की अंगूठी के अलावा कैश और डॉलर रखे गए थे. इन सभी सामान का बिल भी उनके पास है। जब सामान खरीदा था तब इसकी कीमत करीब 20 से 22 लाख रुपए थी। जो आज के हिसाब से करीब 50 लाख से ज्यादा होती है।

Also read:  पीएम मोदी ने रोमानिया के पीएम को किया फोन, भारतीयों की सुरक्ष‍ित वापसी के लिए उनके उठाए गए कदमों को सराहा

बैंक प्रबंधन ने कही ये बात

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन की माने तो लॉकर धारकों को फोन करके अपने लॉकर चेक करने को कहा जा रहा है। अब तक 270 ग्राहक लॉकर ऑपरेट कर चुके हैं। कुल 1141 लॉकर में 507 लॉकर ही ऑपरेट हो रहे हैं या फिर जिन का किराया मिल रहा है बताया गया कि और मामले आने की स्थिति में एक संयुक्त एफ आई आर दर्ज करके केस की जांच की जा सकेगी।

Also read:  केविन पीटरसन का पेन कार्ड खोया, भारत से मांगी मदद