English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-03 192121

इंदौर के महात्मा गांधी स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कॉलेज परिसर में लगे पड़े से एक अज्ञात युवक ने अपनी शर्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी तक फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

 

मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की क्रेन की मदद से शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। संयोगितागंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 11 बजे के आसपास सूचना मिली कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के परिसर में लगे पेड़ पर एक युवक का शव फांसी पर झूल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम से क्रेन बुलाकर 30 फीट ऊंचे पेड़ से शव को नीचे उतारा और एम वाय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Also read:  UP Assembly Election 2022 :काशी में गरजे पीएम मोदी, विरोधियों पर जमकर निशाना साधा, कहा- उत्तर प्रदेश ने दशकों से नहीं देखा ऐसा चुनाव

फिलहाल युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि युवक ने फांसी लगाने के लिए अपनी शर्ट का इस्तेमाल किया।पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। मृतक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

Also read:  सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार नहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) को पत्र लिखकर उन्होंने ईडी के सामने पेशी के लिए मांगा कुछ समय

बता दें कि महात्मा गांधी स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय (MGMMC) भारत के मध्य प्रदेश के इन्दौर नगर में स्थित एक चिकित्सा महाविद्यालय है। यह आगरा-मुम्बई राजमार्ग के किनारे स्थित है। युवक ने 50 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाई थी जिसके कारण शव उतारने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। युवक के शव को क्रेन मशीन के माध्यम से नीचे उतारते समय बीआरटीएस रोड पर भीड़ लग गई।

Also read:  क्या आप ओमान की सबसे लंबी ज़िप-लाइन की सवारी करने के लिए तैयार हैं?