English മലയാളം

Blog

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केंद्र सरकार की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को भी त्योहारी एडवांस देने का ऐलान किया है. उन्होंने वित्त विभाग को योजना तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने दिवाली का बोनस (Diwali Bonus) भी समय पर देने का स्पष्ट संकेत किया है. वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र द्वारा घोषित योजना का अध्ययन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) से विचार-विमर्श कर जल्दी ही निर्णय ले लिया जाएगा.

Also read:  Goa Assembly Election 2022: गोवा के BJP विधायक विश्वजीत राणे ने प्रमोद सांवत को अपना नेता मानने से किया इनकार

केंद्र सरकार की राह पर यूपी सरकार
केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के बदले नकदी वाउचर और खरीदारी के लिए 10 हजार रुपये अग्रिम देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को परंपरागत तौर पर जो भी लाभ मिलता रहा है, सरकार उसे देगी. कोरोना आपदा के बीच प्रदेश की वित्तीय स्थिति सुधर रही है. पिछले वर्ष के अगस्त के मुकाबले इस वर्ष अगस्त में 600 करोड़ और सितंबर के मुकाबले इस वर्ष सितंबर में 890 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है.

Also read:  अहमदाबाद सीरियल ब्लास मामले में कोर्ट दोषियों की सजा पर बहस पूरी, 49 दोषियों को 18 फरवरी को होगी सजा का एलान

राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
अगर प्रदेश सरकार ने केंद्र की तरह त्योहारी अग्रिम व एलटीसी के बदले नकदी वाउचर के भुगतान का फैसला किया तो करीब 16 लाख कर्मचारी फायदा पाएंगे. प्रदेश में राज्य कर्मियों के 12.40 लाख पद, सार्वजनिक क्षेत्र के करीब एक लाख और सहायतित संस्थाओं के 7.12 लाख पद हैं. इनमें से करीब 16 लाख कार्यरत हैं. इन्हें यदि 10 हजार रुपये एडवांस दिया जाता है तो सरकार पर 1600 करोड़ रुपये का व्यय भार आने का अनुमान है.

Also read:  किसान आंदोलन में ग्रेटा थनबर्ग से लेकर दिशा रवि तक क्यों आईं लपेटे में,जानिए पूरा मामला