English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-23 091523

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। मलबे में दबे दो अन्य लोग भी इस घटना में बाल-बाल बचे।

 

गाजियाबाद के डीएवी चौक के पास हुई, जो विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। दीवार गिरने के बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया। बचाव दल ने मलबे के नीचे से तीन शवों और दो जीवित बचे लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक ये हादसा तब घटा जब न्यू रेनबो स्कूल (New Rainbow School) के पास सड़क किनारे नगर निगम के द्वारा सीवर बनाने का कार्य रात्रि में चल रहा था।

Also read:  IMD Himachal Weather Update: हिमाचल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन, शिमला नेशनल हाईवे बंद, शिमला और मंडी में दो दिन स्कूल और कॉलेज बंद

इस हादसे के बारे में पुलिस ने सूचना दी। पुलिस के मुताबिक सीवर की दीवार गिर गई है, जिसमे 5 मजदूर दब गए गए। स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रेगड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी पांचों मजदूरों को निकालकर MMG हॉस्पिटल भर्ती कराया गया, जहां मुनकेश मोशीन, अहजाज पुत्र शमशाद, तौकिर को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में सिराजुद्दीन पुत्र मुजीबुद्दिन और शाहबीर पुत्र नजीर घायल है, जिनका उपचार किया जा रहा है।

Also read:  वायु सेना ने राफेल और तेजस के बाद 114 और लड़ाकू विमान हासिल करने पर किया फोकस , भारत में ही बनेंगे 96 मीडियम मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट,