English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-27 200803

पटना हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय को कोर्ट में पेश होने का हुक्म दिया कोर्ट सुब्रत राय से जानना चाहती है कि वो किस तरह से निवेशकों का पैसा वापस करेंगे हाईकोर्ट में सुब्रत राय के वकील ने कहा कि कंपनी जल्द ही ग्राहकों का पैसा कर देगी

पटना हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया के विभिन्न स्कीमों में उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गए पैसे का भुगतान को लेकर दायर की गई हस्तक्षेप याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय को अगली सुनवाई में 11 मई को तलब किया है। पटना हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले दिनों सहारा श्री के नाम से विख्यात उद्योगपति सुब्रत रॉय सहारा को आज तक का वक्त दिया था।

Also read:  Bihar Election Results 2020: नतीजे कल, मुकम्मल इंतजाम, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

 

इसके साथ ही कोर्ट ने सहारा कंपनी को यह बताने का निर्देश दिया था कि बिहार की गरीब जनता की गाढी कमाई का पैसा, जो सहारा कंपनी के विभिन्न स्कीमों में निवेशकों द्वारा जमा किया गया है, उसे उन्हें किस तरह से जल्द से जल्द लौटाया जाएगा? हाईकोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान सहारा का पक्ष रखने वाले वरीय अधिवक्ता उमेश प्रसाद सिंह ने कोर्ट को बताया कि सहारा ने ग्राहकों को पैसा लौटाने हेतु कई विकल्प तैयार किए हैं लेकिन कोर्ट उनकी सभी दलीलों को नामंजूर करते हुए उक्त आदेश जारी किया है।

Also read:  सऊदी अरब ने 2027 एशियाई कप की मेजबानी के लिए बोली जीती

इससे पहले कोर्ट ने कहा था यदि आगामी 27 अप्रैल तक सहारा कंपनी द्वारा स्पष्ट रूप से कोर्ट को इस बात की जानकारी नही दी जाती है, तो हाईकोर्ट इस मामले में उचित आदेश उस पारित करेगा, ताकि निवेशकों का पैसा उन्हें लौटाया जा सके। कोर्ट में पीड़ितों की ओर से पेश हुए अधिवक्ताओं ने बताया गया कि सहारा के कई स्कीमों में लाखों निवेशकों का पैसा जमा है, लेकिन उसकी अवधि पूरी हो जाने के बाद भी उन्हें नहीं लौटाया जा रहा है। इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 11 मई को की होगी।

Also read:  दिल्ली में कोरोना के खतरे के बीच येलो अलर्ट जारी, दिल्ली सरकार ने लगाई कुछ पाबंदियां

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पटना हाईकोर्ट में सहारा इंडिया से जुड़े मामलों से जुड़ी हस्‍तक्षेप याचिका पर सुनवाई की जा रही थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान पटना हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया की दलील सुनने के बाद सेबी के लीगल हेड को उपस्थित होकर स्थिति स्‍पष्‍ट करने का निर्देश दिया था। लेकिन अब कोर्ट ने सख्त लहजा दिखाते हुए सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत राय को खुद पटना हाईकोर्ट के सामने पेश होने के लिए आदेश दिया है।