English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

अमेज़न ओरिजिनल फिल्म ‘छलांग’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही इसके हास्यप्रद कथानक और आकर्षक ऑन-स्क्रीन जोड़ी राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की चर्चा जोरों पर है. यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे-से कस्बे की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है और राजकुमार राव द्वारा अभिनीत एक पीटी टीचर की मनोरंजक जिंदगी के इर्द‍-गिर्द घूमती है. हाल ही में लीड एक्टर नुसरत ने राजकुमार के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया और यह कि राजकुमार ने उन्हें कैसे फर्राटेदार हरियाणवी बोलना सिखाया.

नुसरत ने कहा, ‘‘एक समय हरियाणवी संस्कृति और भाषा में ढलना मेरे लिये बहुत मुश्किल था, लेकिन राजकुमार राव ने इसमें मेरी मदद की. राज तो हरियाणवी के साथ बहुत कम्फर्टेबल थे, लेकिन मेरे लिये यह बिलकुल अलग था और मुझे उससे सीखना ही था. मुझे नई भाषा सीखने में मजा आया और मैंने गलतियां भी कीं, लेकिन राज ने मुझे बिलकुल देसी एक्सेंट में बोलना सिखा दिया. राजकुमार राव जैसे को-एक्टर के कारण मेरे लिये यह फिल्म आसान हो गई. ऐसे बेहतरीन एक्टर के साथ काम करना सुखद होता है.’

Also read:  Sanjay Dutt की अस्पताल से फोटो हुई वायरल, फैन्स बोले- बाबा, आप बहुत कमजोर हो गए हैं...

‘छलांग’ उत्तर भारत के एक सेमी गवर्नमेन्ट फंडेड स्कूल के एक पीटी मास्टर की हास्यप्रद, लेकिन प्रेरक यात्रा है. मोंटू (राजकुमार राव) एक टिपिकल पीटी मास्टर है, जिसके लिये यह केवल एक जॉब है. जब परिस्थितियां प्रेमिका नीलू (नुसरत भरूचा) समेत मोंटू की हर प्यारी चीज को दांव पर लगा देती हैं, तब उसे मजबूर होकर वह करना पड़ता है, जो उसने पहले कभी नहीं किया- मतलब सिखाना.

Also read:  Priya Prakash Varrier लहंगा पहन 'लाल इश्क' गाने पर झमती आईं नजर, Video में दिखा जबरदस्त अंदाज

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की ‘छलांग’ का वर्ल्‍ड प्रीमियर भारत और 200 देशों तथा क्षेत्रों में 13 नवंबर से स्ट्रीम करें. फैन्स हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का खास मजा दिवाली में अमेज़न प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.

Also read:  अक्षय कुमार ने लगाया कपिल शर्मा पर आरोप, Tweet कर बोले- तुम मेरी फिल्म की मार्केटिंग टीम को घूस देते हो...