English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-30 082107

 सितंबर को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (nagarjuna) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) रिलीज हुई थी।

 

फिल्म की रिलीज को 21 दिन हो चुके हैं और फिल्म की अब भी करोड़ों में कमाई जारी है। फिल्म का टिकट 100 रुपये में मिल रहा है, ऐसे में आपको बताते हैं 21वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।

ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन

बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं पहले हफ्ते 168.75 और दूसरे हफ्ते 222.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 247 करोड़ रुपये के करीब हो गया है।

Also read:  24x7 लगवा सकती है कोरोना का टीका : डॉ हर्षवर्धन

पहला दिन: 36 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 41.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 43.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 16 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 12.50 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 10.50 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 9 करोड़ रुपये
आठवां दिन:9.25 करोड़ रुपये
नौवां दिन: 14.50 करोड़ रुपये
10वां दिन: 15.50 करोड़ रुपये
11वां दिन: 4.80 करोड़ रुपये
12वां दिन: 3.85 करोड़ रुपये
13वां दिन: 3.20 करोड़ रुपये
14वां दिन: 2.70 करोड़ रुपये
15वां दिन: 8.80करोड़ रुपये
16वां दिन: 5.85 करोड़ रुपये
17वां दिन: 6.30 करोड़ रुपये
18वां दिन: 1.85 करोड़ रुपये
19वां दिन: 1.55 करोड़ रुपये
20वां दिन: 1.55 करोड़ रुपये
21वां दिन: 1.50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)

Also read:  महाराष्ट्र सरकार ने सख्त किए कोरोना प्रतिबंध, जाने नई गाइडलाइन

तीन पार्ट की सीरीज है ब्रह्मास्त्र

बता दें कि ब्रह्मास्त्र तीन फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट शिवा हिट हो चुका है। वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट देव का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ब्रह्मास्त्र 2 देव और अमृता के इर्द गिर्द घूमते नजर आएगी। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकते हैं, हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।बात फिल्म के स्क्रीन काउंट की करें तो फिल्म को भारत में 5019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3894 स्क्रीन्स मिले हैं। ऐसे में साफ है कि फिल्म करीब 8913 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे, 46 मिनट और 54 सेकेंड है।

Also read:  मणिपुर में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों को आज वापस मध्य प्रदेश लाया जाएगा- सीएम शिवराज सिंह चौहान