English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-13 111200

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi Rain ) समेत लगभग पूरे देश में मॉनसून ( Monsoon in India ) सक्रिय हो चुका है।

दिल्ली आसपास के इलाकों में कल यानी मंगलवार को झमाझम बारिश ( Rain in North India ) देखी गई। जिसके चलते तापमान में आई गिरावट के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि शाम होते होते उमसभरी गर्मी फिर से लोगों को हलकान करने लगी। वहीं, दिल्ली में आज फिर काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भी तेज व मध्यम बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग की ओर बताया गया कि अगले 3 दिनों के भीतर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद व हिमाचल प्रदेश में बारिश की प्रबल संभावना है। जबकि 13 14 जुलाई को पंजाब में भी भारी बारिश हो सकती है।

Also read:  यूपी बॉर्डर पर हाई ड्रामा के बाद राहुल गांधी, प्रियंका ने हाथरस में पीड़िता के परिवार से की मुलाकात

11 जुलाई से 14 जुलाई तक पहले से ही रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों तक कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश व छत्तीगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस बीच तेज आंधी के साथ पानी पड़ने का भी अलर्ट जारी किया है. वहीं, महाराष्ट्र गुजरात समेत दक्षिण भारत के राज्यों में मॉनसून अधिक सक्रिय दिख रहा है। यही वजह है कि गुजरात के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने मुंबई में 14 जुलाई तक बारिश को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि महाराष्ट्र के ही पालघर, नासिक, पुणे सहित 4 जिलों में 11 जुलाई से 14 जुलाई तक पहले से ही रेड अलर्ट जारी है।

Also read:  SC आईसीएसई और सीबीएसई राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की फिजिकल परीक्षा के खिलाफ जल्द सुनवाई को तैयार