English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-15 093706

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब उन्हीं लोगों को बिजली की सब्सिडी दी जाएगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे।

 

आज से ही आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग फ्री बिजली नहीं लेना चाहते हैं, ऐसे में अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली पर सब्सिडी दी जाएगी जो इसे लेकर आवेदन करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में पहले बिजली बहुत ज्यादा जाती थी। उन्होंने इसे ठीक किया है. अब बिजली 24 घंटे मिल रही है। दिल्ली में बिजली फ्री में मिली रही है।

Also read:  बिहार: नीतीश सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक शुरू, आज होगा विभागों का बंटवारा

भ्रष्टाचार रोककर जो पैसा बचाया उससे लोगों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बिजली के 58 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से 30 लाख के बिजली बिल जीरों आते हैं। वहीं 17 लाख उपभोक्ता के आधे बिल आते हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा कि अब हम उन्हीं को सब्सिडी देंगे जो सब्सिडी मांगेगा। यह सुविधा एक अक्टूबर से लागू होगी।

Also read:  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान, कहा-हिंदुओं की सामर्थ्य के आगे कोई खड़ा नहीं हो सकता

भरना होगा फॉर्म

बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म आएगा। इसे जमा करना होगा। केजरीवाल ने कहा कि हम एक नंबर 7011311111 जारी कर रहे हैं। इस नंबर पर मिस्ड काल मारना होगा। इस मिस्ड काॅल पर संदेश आएगा। इसमें एक लिंक मिलेगा, जिससे व्हाट्सप्प पर फॉर्म खुल जाएगा। जिनके मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं उन्हें मैसेज भी भेजे जाएंगे। 31 अक्टूबर को जितने लोग फॉर्म भर देंगे। उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। अगले माह फॉर्म भरने पर बीते माह का बिल जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए घर- घर जाकर जागरूकता अभियान भी चलाएगी।

Also read:  अमिताभ का घर आया कोरोना की चपेट में, एक कर्मचारी निकला कोविड पॉजिटिव