English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-04 085056

देश की राजधानी दिल्ली में तीन साल की मासूम हैवानियत का शिकार हो गई। दो लोगों ने मिलकर उसका गैंगरेप किया। मासूम घर से लापता थी।बेटी की तलाश में मां जब जंगल की ओर गई, तब उसे बेटी लहुलहान हालत में मिली।

 

इसके बाद महिला अपने पति के साथ थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि दोनों आरोपी शादीशुदा हैं। मासूम का दिल्ली AIIMS में इलाज जारी है।

Also read:  आयरलैंड-यूएसए एक दिवसीय श्रृंखला कोरोना संक्रमण के कारण रद्द

घटना दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र की है। यहां की रहने वाले महिला अपनी बेटी के साथ हुए गैंगरेप की शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह से उसकी तीन साल की बेटी लापता था। बहुत ढूंढने पर भी बेटी का कुछ पता नहीं चल रहा था।इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि बेटी जंगल में मौजूद है और रो रही है।साथ ही उसने यह भी कहा कि दो युवकों को भी उसने जंगल में देखा था।

Also read:  सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने पांच संदिग्ध आतंकियों गिरफ्तार, आतंकियों ने बेंगलुरु में धमाका करने की बनाई थी योजना

महिला के मुताबिक, जब वह जंगल पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी के लहूलुहान हालत में है. इसके बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी और बच्ची को साथ लेकर थाने पहुंची. गैंगरेप की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मासूम का एम्स में मेडिकल कराया गया और अब उसका वहीं पर इलाज जारी है।

आरोपी MP के रहने वाले

घटना की जानकारी मिलने के बाद फतेहपुरी बेरी थाना पुलिस तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंची।फिर आस-पास के लोगों से पूछताछ की।युवकों की पहचान एमपी के सीधी जिले के नारो गांव के रहने वाले 27 साल के रामनिवास और सीधी के जिले के ही गिदवार गांव के रहने वाले 22 साल के शक्तिमान के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि दोनों ही आरोपी शादीशुदा है और यहां कचरा रिसाइकिल करने वाली कंपनी भूमी ग्रीन में काम करते हैं।

Also read:  जेद्दा वार्ता सीरिया संकट के व्यापक समाधान और अरब जगत में इसकी वापसी पर केंद्रित है