English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-18 124348

अब तक कुल 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है. देश में कल कोरोना वायरस के 16 लाख 49 हजार 143 सैंपल टेस्ट किए गए।

 

कोरोना की बेकाबू रफ्तार देश में जारी है। हालांकि, इसके नए मामलों में अब कुछ कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार 18  नए मामले आए हैं जबकि 310 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। कुल की तुलना में आज कोरोना के 20 हजार 71 कम मामले आए हैं। सोमवार को कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए थे।

Also read:  हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 17 लाख 36 हजार 628 हो गई है. कुल रिकवर कर चुके लोगों का आंकड़ा अब 3 करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 हो गया है। अब तक इस कोविड-19 महामारी से देस में 4 लाख 86 हजार 761 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि, ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर अब 8 हजार 891 हो चुके हैं।

देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार जारी है। अब तक कुल 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। देश में कल कोरोना वायरस के 16 लाख 49 हजार 143 सैंपल टेस्ट किए गए थे। कल तक कुल 70 करोड़ 54 लाख 11 हजार 425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Also read:  Russia Ukraine War: यूक्रेन में गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का शव गोलीबारी के बाद लाया जाएगा भारत-बसवराज बोम्मई

 

14 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 17 जनवरी 2022 तक देशभर में 158 करोड़ 4 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 79.91 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 70.54 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.49 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी से ज्यादा है।

Also read:  कतर की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन को बढ़ावा देने वाले आकर्षण

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94.09 फीसदी है। एक्टिव केस 4.62 फीसदी है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब छठे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।