English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-04 112252

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि देश में सबकुछ ठीक है, ये मानना सही नहीं है। आर्थिक असमानता भी देश के लिए चुनौती है। इसके लिए भी देश को सोचना होगा।

 

देश में गरीबी है, बेरोजगारी है। लेबर कोर्ट के हिसाब से 7.6 फीसदी बेरोजगारी है। देश में 20 करोड़ से अधिक गरीब हैं। उन्होंने कहा कि असमानता और बेरोजगारी देश में दो चुनौतियां हैं जिनसे निपटने की जरूरत है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं। होसबोले ने यह भी कहा कि देश के लिए यह चिंता की बात है कि अभी भी 20 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी देश में दानव की तरह चुनौती है। देश में 7.6 फीसदी बेरोजगारी है. जो चिंता का विषय है।

Also read:  कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली पहली डोज

कांग्रेस ने साधा निशाना: आरएसएस के सर कार्यवाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा कि ये भारत जोड़ो यात्रा का असर है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बेरोजगारी और आय में बढ़ती असमानता पर चिंता जाहिर की है। वहीं, पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा का असर देखिए, जो देश को तोड़ते हैं और समाज में जहर फैलाते हैं, वो आज अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए गरीबी, बेरोजगारी और असमानता का मुद्दा उठा रहे हैं।

Also read:  ममता सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला, अस्पताल में भर्ती

अच्छे दिन के दावे पर बड़ा सवाल- कुमारस्वामी: वहीं, जनता दल सेकुलर (JD-S) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा कि बीजेपी के ‘अच्छे दिन’ के दावे पर सरकार्यवाह का बड़ा बयान है। कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी के वैचारिक संगठन आरएसएस के शीर्ष नेता का बयान देश के मौजूदा हालात का आइना है। उन्होंने कहा कि सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का यह बयान भारत की मौजूदा स्थिति को लेकर आइना दिखाता है कि आर्थिक असमानता, गरीबी और बेरोजगारी बहुत खतरनाक है।

Also read:  कोरोना से चीन में स्थिति बेहद खराब, कोरोना से EV इंडस्ट्री पर संकट!