English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-01-28 153929

झारखंड में धनबाद शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के टेलिफोन एक्सचेंज रोड के हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को देर रात भीषण आग लग गई।

 

हादसे में अस्पताल प्रबंधक हाजरा परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गये। घायलों को एसएनएमसीएच भेजा गया, जहां दोनों का इलाज जारी है।

 

दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतकों में डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा, भगीना सोहेल कंगारू, खाना बनाने वाली तारा देवी एवं डॉ विकास के दो अतिथि शामिल हैं। सभी की मौत आग से जलकर नहीं, बल्कि जहरीली धुएं से दम घुटने के कारण हुई है।

 

डॉ हाजरा के दो पालतू कुत्ते की भी दम घुटने से मौत हुई है। डॉ विकास हाजरा अस्पताल के संस्थापक डॉ सीसी हाजरा के पुत्र एवं डा. प्रेमा हजारा उनकी पुत्रवधू थीं। इसमें राहत की बात यह है कि अस्‍पताल से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Also read:  मुख्यमंत्री कोनराड संगमा 23 मार्च को को पेश करेंगे पूर्ण बजट

 

बताया जाता है कि शुक्रवार-शनिवार को देर रात लगभग 1:00 बजे अस्पताल में आग लग गई। घटना के बाद अग्निशमन दल की टीम एवं पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाया गया और वहां से पीड़ित लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

 

आनन-फानन में सभी को पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। आग इतनी भयावह थी कि इसके धुएं की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में अस्पताल के गार्ड बंटी व इलेक्ट्रीशियन अनिल ने बताया कि रात के लगभग दो बजे घर के ऊपर से कुक तारा देवी अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्ला रही थी।

Also read:  संस्कृति मंत्रालय ने अरबी सुलेख के लिए प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ग्लोबल सेंटर की शुरूआत की

 

सूचना पाकर बैंकमोड़ थाना पुलिस एवं अग्निशमन टीम पुराना बाजार एक्सचेंज रोड स्थित हाजरा अस्पताल पहुंची। सभी शवों को निकालकर एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्‍पताल) भेज दिया गया।

 

अस्पताल एवं डॉ हाजरा का आवास एक ही साथ है। आग बुझाने में दमकल कर्मी मनीष कुमार भी झुलस गए हैं। इलेक्ट्रीशियन अनिल ने बताया कि जैसे ही उन्‍होंने प्रेमा हाजरा को पकड़कर नीचे लाने की कोशिश की, तो उनके शरीर की चमड़ी निकलकर उनके हाथों में आ गई। गर्मी के कारण उनका पूरा बदन झुलस गया था। लगभग 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 

इधर, इस घटना पर स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुःख प्रकट किया है। उन्होंने धनबाद के उपायुक्त को ट्वीट कर निर्देश दिया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें घटना की रिपोर्ट दें। साथ ही उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। इस अग्निकांड में मृतक चिकित्सक दंपत्ति सहित अन्य लोगों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट की है।

Also read:  अमृतसर में हुए तीन विस्फोट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा,

 

वहीं मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा कि धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।