English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-26 104915

प्रयागराज के शहर दक्षिणी से बीजेपी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

 

नंद गोपाल नंदी उन विधायकों में शामिल हो गए हैं, जिन्हें लगातार तीन बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। पहली बार 2007 में बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीतने वाले नंद गोपाल को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कैबिनेट मंत्री बनाया था। वहीं, 2017 और 2022 के चुनाव में भी उन्हें योगी सरकार की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई।

सफलता का श्रेय जनता और पार्टी नेतृत्व को

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए नंद गोपाल गुप्ता नंदी का कहना है कि वह अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के बल पर फर्श से अर्श तक पहुंचे हैं। इसका श्रेय उन्होंने प्रयागराज के शहर दक्षिण की जनता के साथ साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व को दिया है।

Also read:  योगी सरकार की छात्रों को को बड़ी सौगात, आज एक लाख छात्र-छात्राओं फ्री फोन-टैबलेट देंगे सीएम योगी

बता दें, नंद गोपाल नंदी प्रयागराज के बहादुरगंज इलाके में 23 अप्रैल 1974 को जन्मे थे. परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। नंदी के पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे और मां गृहणी थी। परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, जिसके चलते नंदी की पढ़ाई हाई स्कूल तक ही हो सकी। घर में आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने बचपन से ही व्यवसाय शुरू कर दिया। अपने शुरुआती दिनों में नंदी ने फुटपाथ पर पटाखे और रंग-गुलाल की दुकान लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन किया।

Also read:  पीएम मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से करेंगे बात, विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ मिलेंगे 1 लाख रुपये

संघर्ष करते हुए चुनावी जमीन को भी बनाया मजबूत

इतना ही नहीं मिठाई की दुकान से लेकर उन्होंने दवाओं की भी एजेंसी ली। 1994 में ईंट-भट्टे का भी कारोबार किया। आर्थिक स्थिति सुधरी तो नंदी ने खुद की इंडस्ट्री भी लगाई। मौजूदा समय में नंद गोपाल गुप्ता नंदी की गिनती प्रदेश के उद्योगपतियों में होती है। इस सबके बावजूद नंदी की प्रयागराज में सियासी जमीन भी दूसरे नेताओं के मुकाबले बहुत मजबूत है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार विधानसभा के चुनाव में नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने तीन बार जीत हासिल की है।

Also read:  रूस-यूक्रेन वार के बीच पुतिन, जेलेंस्की से बात करेंगे पीएम मोदी, पीएम जेलेंस्की और पुतिन के सामने भारतीय छात्रों की सुरक्षा और युद्ध को टालने पर करेंगे बात

पत्नी 2 बार से हैं प्रयागराज से महापौर

सबसे खास बात यह है कि तीनों बार जब जीते हैं, तो उन्हें सरकारों में कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिला है। प्रयागराज में नंद गोपाल गुप्ता नंदी के सियासी रसूख का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि पिछले दो बार से उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी प्रयागराज से महापौर का चुनाव जीत रही हैं।