English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-09 190519

मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के संजय नगर सेक्टर.23 निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को डीएम दफ्तर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

 

गनीमत रही कि कलेक्ट्रेट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पीडि़त का आरोप है कि 12वीं कक्षा में पढऩे वाली उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी बीते 18 अप्रैल से लापता है। केस दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि उसने समुदाय विशेष के एक युवक पर अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया था। पीडि़त ने मामले को लव जेहाद से जोडक़र कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा काटा। वहीं, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा परिजनों से नाराज होकर घर से गई थी। हर पहलू पर जांच की गई है। साथ ही पुलिस की टीम छात्रा को तलाशने का लगातार प्रयास कर रही है। एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि एसपी सिटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम को किशोरी की तलाश के लिए लगाया गया है। जल्द ही किशोरी को बरामद किया जाएगा।

बेटी की बरामदगी न होने और नामजद आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज संजयनगर सेक्टर.23 निवासी धर्मेन्द्र सोमवार को गोपनीय तरीके से कलेक्ट्रेट पहुंचा और पीछे के रास्ते वह डीएम दफ्तर में दाखिल हो गया। वहां धर्मेन्द्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे पहले कि वह खुद को आग लगाने में कामयाब हो पाता कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहां से पुलिस धर्मेन्द्र को हिरासत में लेकर मधुबन बापूधाम थाने ले गई। पीडि़त ने मामले को लव जेहाद से जोडक़र कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा काटा। वहीं, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा परिजनों से नाराज होकर घर से गई थी। हर पहलू पर जांच की गई है। साथ ही पुलिस की टीम छात्रा को तलाशने का लगातार प्रयास कर रही है। थाने पर पुलिस की धर्मेन्द्र से पूछताछ जारी है।

Also read:  NCRB की रिपोर्ट का सनसनीखेज खुलासा, देश मे हर दिन बच्चों के खिलाफ 409 क्राइम्स

सुबह कर दिया था आत्मदाह का ऐलान,फील्डिंग लगाए रही पुलिस

पुलिस की कार्यशैली से नाराज धर्मेन्द्र ने सोमवार सुबह की सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट के जरिए डीएम दफ्तर में आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया था। जिसकी भनक एलआईयू विभाग और पुलिस को भी लग गई थी। एहतियात के तौर पर एलआईयू की टीम और कविनगर व मधुबन बापूधाम थाने की पुलिस टीमों ने कलेक्ट्रेट की घेराबंदी भी कर दी थी। इसके बावजूद धर्मेन्द्र पुलिस के अमले को चकमा देकर न सिर्फ डीएम दफ्तर में दाखिल होने में कामयाब हो गया बल्कि उसने वहां आत्मदाह का भी प्रयास किया। बताया गया है कि सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने धर्मेन्द्र के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन लेकर उसे रास्ते में ही पकडऩे का प्रयास किया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया।

Also read:  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला, कहा- 56 इंच की छाती है तो जेपीसी बैठाइये

जिस युवक पर लगाया आरोप वह घर में मिला

पुलिस का कहना है कि धर्मेन्द्र ने जिस युवक पर अपनी बेटी को बहला.फुसलाकर गायब करने का आरोप लगाया है वह युवक घटना के वक्त और बाद में अपने घर पर मौजूद था। धर्मेन्द्र की बेटी 18 अप्रैल को लापता हुई थी। उसने 20 अप्रैल को मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया। जिस युवक को नामजद किया गया है वह समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर लम्बी पूछताछ की, लेकिन किशोरी के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा सका। पुलिस को जांच में पता चला है कि किशोरी और आरोपी युवक के बीच दोस्ती थी। लेकिन कुछ समय पूर्व युवक ने दोस्ती ब्रेक कर दी थी। पुलिस को छात्रा के मोबाइल से कुछ चैटिंग भी हाथ लगी हैं। जिसके आधार पर पुलिस उसका सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेजा जाएगा।

Also read:  कुवैत ने मानवाधिकारों के महत्व पर बल दिया

शनिवार को सीओ कविनगर ने दी थी परिवार को तसल्ली

पीडि़त धर्मेन्द्र और उसका परिवार बेटी की बरामदगी को लेकर शनिवार को सीओ कविनगर अवनीश कुमार से भी मिला था। सीओ ने उन्हें किशोरी को जल्द तलाशने का भरोसा दिया था। साथ ही कहा था कि वह किशोरी की सहपाठी और अन्य महिला मित्रों से भी उसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। एसएचओ मधुबन बापूधाम, संबंधित चौकी इंचार्ज और उनकी सर्विलांस टीम किशोरी को खोजने का पूरा प्रयास कर रही है। सीओ ने पीडि़त परिवार से कुछ समय मांगा था। जिसके बाद धर्मेन्द्र और परिजन संतुष्ट होकर अपने घर चले गए थे। अंदेशा है कि धर्मेन्द्र ने पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट पर हंगामा किया।

वर्जन

सीओ कविनगर के नेतृत्व में थाना और चौकी पुलिस पहले से ही किशोरी की तलाश में जुटी है। अब एसपी सिटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम को भी किशोरी को बरामद करने के लिए लगाया गया है। पीडि़त पिता के आरोपों की गहनता से जांच कराई जाएगी। पुलिस का प्रयास लापता किशोरी को जल्द से जल्द बरामद करने का है।