English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-29 133011

 यातायात नियमों के मुताबिक बाइक पर अधिकतम दो लोग यात्रा कर सकते हैं। कई बार उस पर तीन-चार लोग भी बैठे नजर आते हैं, लेकिन अब राजस्थान के धौलपुर जिले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स बाइक पर 7 लोगों के साथ यात्रा करते नजर आ रहा। हालांकि वो धौलपुर पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाया। उसका चालान तो कटा ही, साथ ही उसको बाइक से भी हाथ धोना पड़ा।

 

जानकारी के मुताबिक ये मामला बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा क्षेत्र का है। वहां पर पुलिस के जवान नियमित चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान कई लोग ट्रिपलिंग करते नजर आए, लेकिन एक बाइक सवार को देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए। उसने अपने साथ 6 अन्य (कुल-7) लोगों को बैठा रखा था। पुलिसवालों ने तुरंत उसे रोका और उससे इसकी वजह पूछी। इस पर शख्स ने हंसते हुए जवाब दिया कि वो एक ही परिवार के हैं। जिस पर वहां मौजूद एसएसचो देवेंद्र शर्मा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने शख्स को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कहा कि अगर वो बाइक पर रहम नहीं कर सकता, तो कम से कम अपने परिवार पर तो रहम करे।

Also read:  मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

पुलिस वालों ने तुरंत चालान की प्रक्रिया शुरू की और शख्स से गाड़ी के कागज मांगे, लेकिन उसके पास वो भी मौजूद नहीं थे। जिस पर तुरंत गाड़ी को जब्त कर लिया गया। साथ ही सभी को उससे उतारकर टैक्सी से आगे भेजा गया। एसएसओ के मुताबिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। जिसके तहत 16 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Also read:  निर्वाचन आयोग ने नई पार्टियों के पंजीकरण के लिए नियम में दी राहत, नोटिस अवधि घटाकर सात दिन की

यूपी में भी ऐसा मामला

अभी जुलाई में यूपी के औरैया जिले से भी ऐसा मामला सामने आया था, जहां कानपुर देहात का एक युवक 6 बच्चों के साथ बाइक से जाता दिखा। युवक की पहचान मोबीन के रूप में हुई थी। पकड़े जाने पर उसने पुलिस को बताया कि वो बच्चों को आइसक्रीम खिलाने ले जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसका चालान काटा गया। साथ ही उसे जमकर फटकार भी लगी।

Also read:  कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार देर रात हल्का हिमपात