English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-29 133708

हेट स्पीच मामले में आजम खान को कोर्ट ने सजा सुनाई है। इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहममान बर्क ने बयान दिया है। आजम खां को सजा होने पर संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि आजम खां का ह्रैसमेंट किया जा रहा है।

 

उन्होंने यूपी सरकार के साथ-साथ अदालत के आदेश पर सवालिया निशान उठाया। उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह सब इशारे पर हो रहा है। जो डील होती है, वही आदेश होता है, सांसद का सीधा इशारा सरकार पर था कि सरकार जो चाह रही है, वही आज़म खां के साथ हो रहा है।

Also read:  तेलंगाना सरकार और राज्यपाल के बीच खींचतान, तेलंगाना स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को समारोह के लिए राज्य की केसीआर सरकार से कोई निमंत्रण नहीं

नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर पर अरविंद केजरीवाल की मागं पर सांसद ने कहा कि हर मुल्क का कोई न कोई सिक्का होता है। कांग्रेस का दौर था, तब नोट पर गांधी जी की तस्वीर थी। अब भाजपा का दौर है तब भी गांधी की तस्वीर है। केजरीवाल देश को बांटना चाहते हैं। इनके हिसाब से नोट सिर्फ हिंदू धर्म का रह जाएगा. देश में डॉक्टर आंबेडकर ने कानून बनाया, उसमें कोई जिक्र नहीं है, कोई तस्वीर लगाई जाए। यह सब देश का खराब करने को कोशिश है।

Also read:  10 प्रतिशत ओमानी नागरिकों ने अभी तक वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली

अगर लक्ष्मी या गणेश की तस्वीर नोट पर आती है तो यह माना जाएगा कि अब देश सिर्फ हिंदुओं का है। इस तरह देश में माहौल खराब होता है। भाईचारा खतरे में होता है। मैं इस तरह के मामले में केजरीवाल के साथ नहीं हूं। नोट पर लक्ष्मी-गणेश के फोटो की अरविंद केजरीवाल की मांग पर सांसद ने विरोध किया है।

Also read:  कांग्रेस महिला नेता गिरफ्तार, पीएम मोदी को दिखाया था हरा झंडा

आजम को हुई है तीन साल की सजा

बता दें कि सपा नेता आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है। लोकसभा चुनाव 2019 का यह मामला है। कोर्ट के सजा सुनाने के बाद अब आजम खान की विधानसभा की सदस्यता भी रद्द हो गई है। अब वह विधायक नहीं रहे हैं।