English മലയാളം

Blog

जमुई में मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन जिले के कचहरी चौक स्थित एसबीआई मेन ब्रांच शाखा के कैशियर एवं सफाई कर्मी सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पेपर के लीक होने के बाद BSEB ने सामाजिक विज्ञान की प्रथम पाली की परीक्षा को कैंसिल कर दिया. यह परीक्षा अब 8 मार्च को होगी.सामाजिक विज्ञान के प्रथम पाली में 8 लाख 46 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब इनकी परीक्षा आठ मार्च को दोबारा ली जाएगी.

Also read:  तेलंगाना के सीएम KCR गरजे पीएम मोदी पर, कहा- यदि ऐसा हुआ, तो मैं मोदी सरकार गिरा दूंगा

बताया जा रहा है कि पुलिस को शक है कि मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में प्रश्न पत्र सुबह 8:00 बजे ही लीक हो गया और जिले वासियों के व्हाट्सऐप पर पहुंच गया. वहीं उसी मामले में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह डीडीसी आरिफ हसन सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी को गुप्त सूचना मिली की शहर के कचहरी चौक स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच शाखा से ही प्रश्नपत्र लीक हुआ है.

Also read:  सपा को लग सकता बड़ा झटका, पार्टी के राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव हो सकते बीजेपी में शामिल, सीएम योगी से की मुलाकात

सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में तीन एसबीआई कर्मचारी को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद तमाम पदाधिकारी बैंक पहुंचे जहां से सर्वप्रथम 8 सालों से कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी खैरमा निवासी विकास कुमार दास तथा बैंक के कैशियर शशिकांत चौधरी व अजीत कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बैंक में काम कर रहे, अन्य कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की. वहां देर रात तक अधिकारी जांच कर रहे थे.

Also read:  उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत बहू के साथ आज कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं

डीएम अवनीश कुमार ने बताया की  बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कर्मी की संलिप्तता सामने आई है, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.