English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-01-21 150822

बिहार में कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में दो महिला सिपाहियों के द्वारा बुजुर्ग शिक्षक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। जबकि 65 साल का बुजुर्ग शिक्षक पीटने का वजह पूछता रहा। वह बार-बार पूछ रहे थे कि मेरी गलती क्या है, ये तो बताइए।

 

मैं तो साइकिल से सड़क पार कर रहा था। लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। दनादन लाठियां शिक्षक पर चलाती रहीं। करीब दस सेकेंड में दोनों महिला सिपाहियों ने 20 से अधिक डंडे मारे। एक सज्जन ने कहा-छोड़ दो, तब जाकर छोड़ा। वो बोल रही थीं कि गालियां दी हैं, जबकि मैंने कुछ नहीं कहा था। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Also read:  बचत खाते में नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य नहीं है लेकिन ऐसा कर आप अपने परिवार को परेशानी से बचा सकते, ऐसे चेक करें और अगर ऐड नहीं तो इस तरह चंद मिनट में जोड़ें

बताया जाता है कि दोनों महिला पुलिसकर्मी यातायात पुलिस में तैनात हैं। इनकी पहचान सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह दिख रहा है कि बुजर्ग शिक्षक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन वर्दी के नशे में मदहोश महिला सिपाहियों को उसपर दया नहीं आई। वायरल वीडियो भभुआ शहर के मंडल काला के पास का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार जिस शिक्षक की बेरहमी से पिटाई हो रही है, उसका नाम नवल किशोर पांडे है और वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं।

पिछले 40 वर्षों से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग शिक्षक नवल किशोर पांडे रोज की तरह स्कूल से बच्चों को पढ़ा कर अपने साइकिल से घर जा रहे थे, तभी भभुआ शहर के एकता चौक के पास उनकी साइकिल गिर गई। वही भभुआ थाने की तरफ से यातायात के लिए तैनात 2 महिला सिपाही उनके पास गई और कहा है कि अपनी साइकिल हटा लीजिए। लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति नवल किशोर पांडे को साइकिल हटाने में देरी होने लगी तभी गुस्साई महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग पर बिना कुछ कहे और सुने ही ताबड़तोड़ लाठियों की बरसात कर दी।

इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया से शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में सपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं। जांच एसडीओपी को दी गई है। वीडियो देखकर लग रहा है कि पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास है। आवश्यक रूप से कार्रवाई होगी।