English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-19 103702

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2022 की तिथि तय हो गई है। परीक्षा 28 अगस्त को देश के 209 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य में पहली बार पटना सहित 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे।

 

जेईई एडवांस का आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी मुंबई ने बिहार का परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। बिहार में पटना के साथ-साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, बिहारशरीफ (नालंदा), छपरा, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर जिलों में सेंटर बनाये जाएंगे। जेईई एडवांस के लिए पहली बार 11 जिलों में सेंटर बनाये जाएंगे। इससे पहले जेईई एडवांस का सेंटर केवल पटना में रहता था। लेकिन इस बार शहरों की संख्या बढ़ा दी गयी है। इन सभी शहरों सेंटर सत्यापन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Also read:  देश में तेजी से घट रहे कोरोना के केस, पिछसे 24 घंटों में कोरोना से 84 लोगों की हुई मौत

शहर कोड का करना होगा चयन

शहर कोड
आरा 307

Also read:  प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने देश वासियों को बसंत पंचमी की दी बधाई

औरंगाबाद 308
भागलपुर 309

बिहारशरीफ: 310
छपरा 311

दरभंगा 312
गया 313

मुजफ्फरपुर 314
पटना 315

पूर्णिया 316
समस्तीपुर 317

सात अगस्त से रजिस्ट्रेशन:

जेईई एडवांस 2022 में जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख छात्र शामिल होंगे। छात्र एडवांस में शामिल होने के लिए प7 से 11 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। प्रवेश पत्र 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा रविवार 28 अगस्त को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। एक सितंबर को कैंडिडेट की रेस्पांस शीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रोविजनल आंसर की का ऑनलाइन डिस्प्ले तीन सितंबर को होगा। तीन से चार सितंबर को प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट अपनी आपत्तियां जता सकेंगे। फाइनल आंसर की और रिजल्ट 11 सितंबर को जारी किया जाएगा।

Also read:  असम सरकार मुस्लिम अल्पसंख्यकों वर्गीकरण की कर रही तैयारी, 15 अगस्त को कैबिनेट लेगी फैसला