English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-09 120215

युवाओं के सिर पर इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग का चस्का काफी चढ़ा हुआ है। ऑनलाइन गेमिंग में युवा लाखों रुपए तक लगा देते हैं और जब वो रुपए हार जाते है तो आत्मघाती कदम उठाने के लिए भी मजबूर हो जाते है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आया है। यहां बीफार्मा कर रहे एक छात्र ने आनलाइन गेम में लाखों रुपए हार जाने पर सुसाइड कर लिया।

 

छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। छात्र का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, छात्र के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। छात्र द्वारा सुसाइड की यह घटना कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र की है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, विनीत त्रिवेदी मूलरूप से सीतापुर जिले के ब्रह्मावली का रहने वाला था और पनकी गंगागंज स्थित नारायणा कालेज से बीफार्मा द्वितीय वर्ष का छात्र था।

Also read:  रोवर को चांद की सतह पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा, रोवर को 9 दिनों में चांद पर 300-400 मीटर तय करनी होगी दूरी

विनीत वित्रवेदी ने हास्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विनीत का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा तो सहपाठियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सहपाठियों व हास्टल कर्मचारियों से पूछताछ कर इस घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही विनीत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Also read:  निवास और श्रम कानून का उल्लंघन करने पर 28 प्रवासी गिरफ्तार

रिपोर्टस के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद विनीत के परिजन उसका शव लेकर सीतापुर के लिए रवाना हो गये। विनीत के पिता रविप्रकाश ने बताया कि विनीत आनलाइन क्रिकेट खेलने का शौकीन था। घर पहुंचने पर वह अक्सर क्रिकेट खेलता रहता था। हाल ही में विनीत ने 85 हजार रुपए कालेज की फीस, 37 हजार रुपए हास्टल व 34 हजार रुपए मेस के खाने के नाम पर लिए थे। सहपाठियों का कहना है कि यह रकम विनीत आनलाइन गेम खेलने में हार गया था।

Also read:  दिल्ली में हुए साक्षी मर्डर केस को लेकर अब बाबा बागेश्वर का भी बयान आया सामने, कहा- लोग हमसे कहते हैं कि हम विवादित बात करते हैं, दंगाइयों की तरह बात करते

 

ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसा हारने के बाद विनीत ने आत्मग्लानि के चलते सुसाइड कर लिया। पनकी एसीपी निशांत शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक के घर से रुपए लाने के बावजूद कॉलेज का लगभग 1.60 लाख रुपया बकाया है। इस रकम को छात्र के द्वारा गलत तरीके से खर्चकर देने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।