English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-24 103403

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल न होता तो (देश की) आजादी नहीं मिलती।

मुझे इस बात का गर्व है कि मैं बंगाल से हूं। ममता बनर्जी ने निराशा जताते हुए कहा कि आज तक हम नेताजी के ठिकाने के बारे में नहीं जान पाए हैं। केंद्र सरकार ने कहा था कि जब वे सत्ता में आएंगे तो इस पर काम करेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ। वास्तव में, हमने (राज्य) नेताजी बोस पर सभी फाइलों को जारी और अवर्गीकृत कर दिया है।

बंगाल से इतनी एलर्जी क्यों?: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल से इतनी एलर्जी क्यों? आपने बंगाल की झांकी (गणतंत्र दिवस के लिए) को खारिज कर दिया। आप नेताजी की मूर्ति दिल्ली में बना रहे हैं क्योंकि हमने आप पर दबाव डाला था।

Also read:  देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2451 नए केस मिले, 54 लोगों ने तोड़ा दम

हम नेताजी के नाम पर हुगली में एक खेल विश्वविद्यालय बनाएंगे: ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से हुगली में एक खेल विश्वविद्यालय बनाएंगे। दिल्ली में नेताजी के लिए एक प्लानिंग कमिशन थी जिसे सरकार ने हटा दिया, हम बंगाल में प्लानिंग कमिशन का गठन करेंगे।

नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे केंद्र सरकार: ममता
वहीं ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि 23 जनवरी को होनेवाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दे सके। इसके अलावा उन्होंने लोगों से देशनायक दिवस को उपयुक्त तरीके से मनाने की अपील की। वहीं इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने आने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की प्रस्तावित झांकी की अस्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा भी लिखा था। उन्होंने पत्र के जरिए परेड में पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों की झांकी को शामिल करने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

Also read:  बीजेपी का बड़ा ऐलान- केरल में 'मेट्रोमैन' ई श्रीधरन होंगे CM उम्मीदवार

पीएम मोदी ने भव्य प्रतिमा लगाने का किया था एलान
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को एलान करते हुए कहा था कि दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। पीएम मोदी ने नेता जी की प्रतिमा वाली तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब तक नेता जी की भव्य प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी।

इंडिया गेट पर नेताजी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत गडनायक ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में इंडिया गेट पर लगाए जाने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रस्तावित प्रतिमा को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा 25 फीट ऊंची होगी और इसका निर्माण ग्रेनाइट पत्थर से किया जाएगा। गडनायक ने कहा कि बतौर मूर्तिकार मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने मुझे इस जिम्मेदारी देने के लिए चुना। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा रायसीना हिल से स्पष्ट नजर आएगी और इस प्रतिमा के लिए पत्थर तेलंगाना से लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा की डिजाइन संस्कृति मंत्रालय ने तैयार किया है। गडनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ ही प्रतिमा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यह प्रतिमा नेताजी के मजबूत किरदार का दर्शन कराएगी।