English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-15 113505

देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंजाब में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

 

इस बीच सारी राजनीतिक पार्टियां राज्य में अपना जोर लगा रही है। आम आदमी पार्टी को इस बार पंजाब से काफी उम्मीदें हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं को लग रहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार पार्टी चमत्कार कर सकती है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान को लेकर काफी चर्चाएं हैं। मान के समर्थक उन्हें राज्य मे सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब की जनता तय करे कि उन्हें सीएम के तौर पर कौन चाहिए। इतना ही नहीं, पार्टी ने जनता से सीएम के नाम पर सुझाव मांगने के लिए एक फोन नंबर भी लॉन्च कर दिया है।

Also read:  स्‍पाइसजेट बेचेगी अपनी 24 फीसदी हिस्‍सेदारी, कंपनी के प्रवर्तक अजय सिंह 24 फीसदी हिससेदारी बेचने को तैयार

जब पत्नी ने छोड़ा साथ

भगवंत मान की पंजाब में पकड़ मानी जाती है। वो आम आदमी पार्टी के पंजाब से एकलौते सांसद हैं। भगवंत मान 2014 से पंजाब के संगरूर से लोकसभा के सांसद हैं। राजनीति में आने के बाद भगवंत मान को काफी कुछ खोना पड़ा। भगवंत मान खुद बताते था कि राजनीति में आने की वजह से बहुत कुछ खोना पड़ा। भगवंत मान का उनकी पत्नी से 2015 में ही तलाक हो गया। यहां तक कि उनके बच्चे भी अब उनसे बात नहीं करते।

Also read:  सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, मां ने लगाया भगवंत मान-केजरीवाल पर आरोप, कहा- मुझे भी गोली मार दो

एक इंटरव्यू में खुद भगवंत मान ने बताया, ‘मेरी अब मेरे बच्चों से फोन पर भी बात नहीं होती। शायद मैं अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाता था इस वजह से मुझे अपनी पत्नी से दूर होना पड़ा। हमने आपसी सहमति से ही तलाक लिया था।’ भगवंत मान ने आगे बताया कि कई सालों से फोन पर भी बच्चों और पत्नी से उनकी बात नहीं हुई। अब वे पंजाब को ही अपना पूरा परिवार बताते हैं।

भगवंत मान राजनीति में आने से पहले जाने माने कॉमेडियन थे। उन्होंने कई कॉमेडी शोज में पार्टिसिपेट किया और खूब नाम कमाया। राजनीति में आने के बाद उन्होंने इससे किनारा कर लिया।

Also read:  राजस्‍थान वरिष्‍ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एक पटवारी गिरफ्तार

मंच से किया शराब छोड़ने का ऐलान

शराब पीने की लत के कारण भगवंत मान की खूब खिंचाई भी हुई। वो कई बार सर्वजनिक मंचों पर शराब के नशे में देखे गए। भगवंत मान पर शराब पीकर संसद आने के भी आरोप लगे थे। जब शराब की लत के कारण इमेज बिगड़ने लगी तो उन्होंने आम आदमी पार्टी की जनसभा में कसम खाई थी कि वे अब कभी शराब नहीं पियेंगे। भगवंत मान एक सभा में अपनी मां के साथ मंच पर आए और अपनी मां की कसम खाते हुए कहा, “मां कसम मैंने 1 जनवरी से शराब पूरी तरह छोड़ दिया है अब इसे कभी हाथ भी नहीं लगाऊंगा।”