English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-28 121919

भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया की मुश्किलें थमने के नाम नहीं ले रही हैं। विमान को लेकर कई शिकायतें अब तक यात्री कर चुके हैं , इस बीच स्टार शेफ संजीव कपूर की भी एंट्री हो गई है।

 

सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर नागपुर से मुंबई की यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमान में थे। इस दौरान उन्हें विमान में परोसे गए खाने को लेकर एयरलाइन की कड़ी अलोचना की है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने एयरलाइन को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने खाने की तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उसे शेयर किया और एयरलाइन की खिंचाई की।

शेफ संजीव कपूर ने एक के बाद एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा, “उठो एयर इंडिया नागपुर-मुंबई 0740 फ्लाइट…ठंडा चिकन टिक्का, तरबूज, ककड़ी, टमाटर और सेव के साथ, मेयो के साथ कटी हुई पत्तागोभी की छोटी सी फिलिंग वाला सैंडविच, मीठी क्रीम और पीले शीशे से कोटिंग किया हुआ शुगर सिरप स्पंज।”

Also read:  दिल्ली में पकड़े गए जैश के दो आतंकियों का सामने आया देवबंद कनेक्शन, पुलिस लेकर हुई रवाना

इसके बाद उन्होंने एक दूसरा ट्वीट किया, जिसमें लिखा, “सच! क्या भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए?”

शेफ के ट्वीट के कुछ समय बात ही एयर इंडिया ने मामले का संज्ञान लेते हुए संजीव कपूर के ट्वीट का जवाब दिया। एयरलाइन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया, ” सर, आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए सर्वोपरि है।

हम लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और कल से इस क्षेत्र को हमारे सहयोगी ताज सैट्स और एंबेसडर द्वारा पूरा किया जाएगा। विश्वास रखें कि आपको आगे चलकर खाने का बेहतर अनुभव होगा।”

शेफ संजीव कपूर के ट्वीट के बाद भले ही एयरलाइन ने उनसे मापी मांग ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर अब ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि कुछ साल पहले वह एयर इंडिया के विमान में सफर कर रहा था, तब उसे फ्लाइट में क्रू मेंबर्स ने खाने को कुछ भी नहीं दिया।

जब यात्री ने क्रू मेंबर्स से कहा तो उन्होंने फ्लाइट में कुछ भी खाने का ना होने का हवाला देते हुए पूरी यात्रा के दौरान उन्हें भूखा रखा। यात्री ने ट्वीट कर कहा कि उस दिन से उसने कसम खा ली की वह कभी एयर इंडिया के विमान में यात्रा नहीं करेगा। ऐसे ही अन्य कई यूजर्स ने ट्विटर पर अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

Also read:  BKU अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन नें किसानों ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर लगाया आरोप, कहा- हवा-हवाई