English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-16 145050

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने ताजनगरी आगरा में आंधी के कारण मंच गिरने से एक पूर्व प्रधान की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुये सरकार से पीड़ति परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

 

सुश्री मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया ” आगरा की भीम नगरी में कल रात आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंधी के कारण केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में लाइटिंग स्टैण्ड मंच पर ही गिर जाने से पूर्व प्रधान के मौत हो गई जो अति-दु:खद।

 

घटना के समय केंद्रीय मंत्री का चल रहा था भाषण

जानकारी के मुताबिक, पीड़ति परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार इनकी तुरन्त समुचित अर्थिक मदद करे।” गौरतलब है कि थाना सदर के अंतर्गत नगला पदमा में सजी भीम नगरी में शुक्रवार देर रात एक मंच के गिरने से पूर्व प्रधान की मौत हो गयी थी जबकि कई घायल हो गये थे। जिस समय मंच गिरा उस समय केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का भाषण चल रहा था।घायलों में पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश, आयोजन कमेटी के महामंत्री धर्मेंद, सोनी, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार पि्रंस पास में खड़ राजू समेत कई लोग शामिल हैं।

महोत्सव के दौरान डी अचानक हुआ हादसा

अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में होने वाला यह एक बड़ महोत्सव है, जिसमें लाखों दर्शक पहुंचते हैं। महोत्सव के दौरान रात में अचानक तेज आंधी आई। इससे मंच पर लगा लाइट स्टैंड गिर गया। लाइट स्टैंड के गिरने से मंच पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी अफरा-तफरी में मंच भी गिर गया। मंच के गिरने से नगला पदमा के राजू की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

Also read:  किंग सलमान ने की कई नई नियुक्तियां