English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-08 124002

 महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 21 अप्रैल से होगी । तीन पालियों में परीक्षाएं 31 मई तक चलेंगी । इस बार भी तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे की ही परीक्षाएं होंगी ।

स्नातक की परीक्षा में वाराणसी के अलावा चंदौली , भदोही , मीरजापुर व सोनभद्र में करीब 2.25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे ।

Also read:  गुजरात में बोर्ड परीक्षा देते समय छात्र को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में तोड़ा दम

दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए , बीकाम , बीएससी , बीए – एलएलबी प्रथम सेमेस्टर , बीए , बीकाम , बीएससी , बीम्यूज , बीए ( आनर्स ) मासकाम , द्वितीय खंड तथा बीएफए ( द्वितीय व चतुर्थ खंड ), बीएससी ( कृषि ) चतुर्थ खंड , बीए , बीकाम , बीएससी , ( तृतीय खंड ), बीए ( आनर्स ) मासकाम , बीएफए , बीम्यूज , प्रथम व तृतीय खंड का टाइम टेबल गुरुवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है . कुलसचिव डा . सुनीता पांडेय के मुताबिक महाविद्यालय या परीक्षार्थी समय सारिणी पर नौ अप्रैल तक मेल या परीक्षा विभाग में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं ।

Also read:  महाराष्ट्र के राज्यपाल के बाद उप मुख्यमंत्री अजित पवार हुए कोरोना पोजिटिव, ट्विट कर दी जानकारी

टाइम टेबल

21 अप्रैल से 11 मई तक ( दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक ): बीए , बीकाम , बीएससी , बीबीए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा

21 अप्रैल से 31 मई तक ( दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक ) बीए , बीकाम , बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा

Also read:  झारखंड के मांडर विधानसभा उपचुनाव जीतने के साथ महागठबंधन ने लगाया जीत का चौका

21 अप्रैल से 31 मई तक ( सुबह नौ से 10.30 बजे तथा दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक ) बीए , बीकाम , बीएससी , बीए ( आनर्स ) मासकाम , तृतीय वर्ष की परीक्षा ।

पांच जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या

जनपद परीक्षार्थी

वाराणसी 89600

चंदौली 44000

भदोही 12700

मीरजापुर 50550

सोनभद्र 28150