English മലയാളം

Blog

मुंबई: 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को अचानक से पॉवर कट की समस्या खड़ी हो गई है. मुंबई के एक बड़े हिस्से में बिजली नहीं है. शहर के इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड के मुताबिक, ‘TATA की बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आने की वजह से बिजली बाधित हुई है.’ पॉवर कट की वजह से यहां ट्रेनों का संचालन भी ठप हो गया है.

Also read:  लाउड स्पीकर पर बहस के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- धार्मिक स्थलों में माइकों के इस्तेमाल पर रोक नहीं, साथ में लगाई ये शर्त

बई में इतने बड़े स्तर पर बिजली जाने की घटना पहली बार हुई है. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर कहा, ‘TATA के बिजली सप्लाई में कुछ गड़बड़ी होने के चलते शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. असुविधा के लिए खेद है.’

Also read:  सुशांत की मौत से एक दिन पहले रिया चक्रवर्ती के उनसे मिलने की बात नहीं साबित कर सकी पड़ोसन, सीबीआई ने चेताया

बिजली जाने के कुछ मिनटों में ही लोग ट्विटर पर इसकी चर्चा करने लगे. कुछ ने हैरानी जताई तो कुछ ने पूछा कि क्या ये समस्या पूरे शहर में है? एक यूजर ने लिखा, ‘क्या सबकी बिजली गई है, क्या हो रहा है?’ वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘वाह, पूरी मुंबई में बिजली चली गई है और अब अचानक लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा.’ एक कुछ लोगों ने सवाल पूछे कि ‘क्या पूरे शहर में बिजली गई है?’