English മലയാളം

Blog

n4634468821674116640354d99e03115adfcd29a7266f2ff7d64761b3796d932d8463fa01cf5176bf24d923

केंद्र सरकार (Central Government) को लेकर भारतीयों के भरोसे में काफी इजाफा हुआ है। भारत में सरकार और कारोबार क्षेत्र में इंडियन का भरोसा काफी बढ़ गया है, लेकिन मीडिया और गैर सरकरारी संगठनों को लेकर उनके भरोसे में गिरावट देखने को मिली है।

एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है। सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों और प्रयासों को देखते हुए ही भारतीयों का भरोस सरकार की तरफ काफी बढ़ रहा है।

Also read:  बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी गठबंधन में टकराव, जानें किस सीट को लेकर नहीं बैठ रही सहमती

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में मिली जानकारी


वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना बैठक के मौके पर जारी किए गए वार्षिक ‘एडलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर’ रिसर्च के मुताबिक, भारत- सरकार, कारोबार, गैर-सरकारी संगठनों और मीडिया में औसतन 73 फीसदी भरोसे के साथ सूचकांक में चौथे स्थान पर बना हुआ है।

27 देशों की लिस्ट में चीन पहले स्थान पर


आपको बता दें इस लिस्ट में 27 देशों को नाम शामिल है, जिसमें से चीन पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके बाद में इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का स्थान है। इसके अलावा अगर दक्षिण कोरिया की बात की जाए तो उसने इस लिस्ट में जापान को पीछे छोड़ दिया है।

Also read:  हाइपरटेंशन की बीमारी को अगर आप गंभीरता से नहीं ले, आपको दिल की बीमारियों की ओर ले जा सकता

8 देशों का कारोबार पर बढ़ा भरोसा


इस लिस्ट के मुताबिक, 15 देशों में लोगों का कारोबार पर विश्वास कम हुआ है। वहीं, भारत समेत 8 देशों में इसमें काफी सुधार देखने को मिला है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के प्रति बढ़ते भरोसे वाले 11 देशों में से एक है।

Also read:  केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया

32 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा


इसके अलावा दूसरी तरफ 17 राष्ट्रों में गैर-सरकारी संगठनों पर और भारत समेत 16 देशों में मीडिया पर लोगों का भरोसा कम हुआ है। 23वें वार्षिक सर्वेक्षण में दुनिया भर के 32,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।