English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-03 110146

दिल्ली में केजरीवाल संग हुई सोनू सूद की मुलाकात के बाद से ही उनके राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर ये चर्चा तेज हो गई है। दरअसल सोनू सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि उनकी बहन मालविका और उनका परिवार अगले कुछ दिनों में चुनाव की रणनीति के साथ-साथ पार्टी का एलान करेंगे। आने वाले 10 दिनों में सोनू सूद अपनी पार्टी का एलान कर देंगे उनकी बहन मालविका पहले ही पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान कर चुकी हैं।

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनू सूद ने कहा कि वे मोगा (सोनू सूद की जन्मस्थली) के लिए काम करते आए हैं और आगे भी करेंगे। सोनू ने उअभी तक ये एलान नहीं किया है कि वे अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे या फिर उनकी बहन किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी। कोरोना काल के दौरान लोगों ने उनमें एक ऐसे नेता की छवि देखी थी जोकि लोगों के लिए काम करता है।

Also read:  राज्यसभा के लिए वोटिंग के लिए कांग्रेस विधायक जयपुर पहुंचते ही प्रशासन ने बंद किया इंटरनेट सेवा

लोगों से भी उन्होंने अपील की कि वे अच्छे लोगों को वोट दें, ताकि हर पार्टी अच्छे लोगों को टिकट दे तभी देश में बदलाव आएगा। सोनू सूद 4 जनवरी को जरूरतमंद लड़कियों और आशा वर्करों एक हजार साइकिल भी बांटेंगे। उनका कहना है कि वे लड़कियों को पैदल चलकर पढ़ने के लिए जाते देखते हैं तो उन्हें बुरा लगता है। बीते माह सोनू सूद ने पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी।

Also read:  सेंसेक्स और निफ्टी नें बढ़ी उछाल, सेंसेक्स 57800 और निफ्टी 17200 के पार खुला

सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा- सोनू राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे  लेकिन निर्दलीय लड़कर सीधा प्राइम मिनिस्टर बनेंगे #SonuSood है कुछ भी कर सकता है। इनकी वजह से तो हम जिंदा हैं आज वरना #Covid ने कब का हमें दूसरी दुनिया में पहुंचा दिया होता। एक अन्य यूजर ने लिखा- सोनू सूद वह इंसान है जो दूसरों का भला सोचता है खुद का नहीं। सोनू सूद भारत का रत्न है।

Also read:  पाटीदार नेता नरेश पटेल को मनाने में लगी राजनैतिक पार्टियां, नरेश पटेल का झुकाव कांग्रेस की तरफ