English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-04 111802

 इंडियन रेलवे (Indian Railway) की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।

 

रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। रेलवे ने 500 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया है। मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई है।

500 ट्रेनों का बदला गया है समय

रेलवे की नई समय-सारिणी में करीब 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की रफ्तार तेज कर दी गई है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेलवे के मुताबिक, 65 जोड़ी ट्रेन को ‘सुपरफास्ट’ श्रेणी में बदला गया है। मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, कुल मिलाकर सभी ट्रेन की औसत गति में करीब पांच फीसदी की वृद्धि हुई है, जिससे अतिरिक्त ट्रेन के संचालन के लिए लगभग पांच फीसदी अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हुए हैं।

Also read:  सूर्य से लेकर चंद्रमा तक और पहला गगनयान मिशन

1 अक्टूबर से लागू हो गई समय सारिणी

भारतीय रेल ने अपनी नयी अखिल भारतीय रेलवे समय-सारिणी ‘ट्रेन एट ए ग्लांस (टीएजी)’ अपनी वेबसाइट पर जारी की है। यह समयसारिणी एक अक्टूबर से प्रभावी है। बयान में कहा गया कि नई समय-सारिणी में नई दिल्ली-वाराणसी व नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई प्रीमियम ट्रेन को शुरू किया गया है। इसमें कहा गया कि गांधीनगर और मुंबई के बीच एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई है।

Also read:  पीएम मोदी ने जनता से किया अनुरोध, जल्द से जल्द पूरी करें कोरोना वैक्सीनेशन

रेलवे ने जारी किया बयान

रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 2022-23 के दौरान भारतीय रेल की मेल एक्सप्रेस ट्रेन की समयबद्धता करीब 84 फीसदी रही जो 2019-20 के दौरान प्राप्त 75 फीसदी समयबद्धता से करीब नौ फीसदी ज्यादा है।

रेलवे 3240 ट्रेनों का करता है संचालन

भारतीय रेलवे करीब 3,240 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करता है, जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस,जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य शामिल हैं।

Also read:  पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आप ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट, चन्नी को टक्कर देंगे चरणजीत सिंह

हर दिन 2.23 करोड़ यात्री करते हैं सफर

इसके अलावा, लगभग 3,000 यात्री ट्रेन और 5,660 उपनगरीय ट्रेन भी भारतीय रेलवे नेटवर्क पर संचालित होती हैं। प्रतिदिन लगभग 2.23 करोड़ यात्री रेल से सफर करते हैं। अतिरिक्त भीड़ को कम करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए, 2021-22 के दौरान 65,000 से अधिक विशेष ट्रेन यात्राएं संचालित की गईं।