English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-08-10 104944

देश में कोरना वायरस के संक्रमण के ग्राफ में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। बीते 24 घंटे में 16047 नए केस आए हैं। ये मंगलवार के मुकाबले करीब साढ़े तीन हाज़ार ज्यादा केस हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 54 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,90,697 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,28,261 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 54 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,826 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,546 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.52 प्रतिशत है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है।

Also read:  पीएम मोदी दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस और गौरव काशी दर्शन ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली ने बढ़ाई चिंता

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक‌ दिन में कोरोना के 2495 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। हैरानी की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट अब बढ़ कर 15.41 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्वास्‍थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 8506 हो गई है। पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के मामले 21 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं। उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को कोरोना संक्रमण की दर 18.04 प्रतिशत थी।

Also read:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंचायत महासम्मेलन को किया संबोधित, कहा-बापू के सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध

महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं केस

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,782 नए मामले आए हैं और संक्रमण से सात और मरीजों की मृत्यु हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,62,519 हो गई और सात मरीजों की मृत्यु होने से महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,150 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,005 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मृत्यु हुई थी। मुंबई में कोविड-19 के 479 नए मामले आए, लेकिन संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई। अहमदनगर, सतारा और रत्नागिरि जिलों में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। पुणे नगर निगम और कोल्हापुर जिला में दो-दो मरीज की मृत्यु हुई है।

Also read:  छत्तीसगढ़ में दर्दनाक घटना कार में लगी आग, कार 3 बच्चों सहित 5 लोग जिंदा जले