English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-03-24 160700

 बॉलीवुड अभिनेता पंकज कपूर का कहना है कि उनके पुत्र शाहिद कपूर एक्टिंग के मामले में उनकी राय नहीं लेते हैं।

पंकज कपूर ने बताया, मुझे इस बात का गर्व है और बहुत खुशी भी है कि शाहिद ऐसे माहौल में अपनी जगह बना पा रहें हैं, जहां वह न सिर्फ बतौर स्टार, बल्कि अभिनेता के तौर पर भी बेटर कर रहें हैं। वह हमेशा लोगों की यादों में रहने वाले हैं। अच्छी चीज यह है कि वह कैरेक्टर प्रेप को लेकर मेरी राय नहीं लेते, वो अपने तरीके से किरदारों में रंग भरते हैं ।

Also read:  यूपी में नई सरकार गठन के बाद अफसरों के तबादले की तैयारी, कुछ हटेंगे तो कुछ को मिलेगा इनाम

 

पंकज कपूर ने कहा, मुझे हैदर में शाहिद का काम बहुत अच्छा लगा था। फिल्म मौसम में भी वह मुझे बेहद अच्छे लगे। कबीर सिंह और फर्जी में उनका काम मुझे बेहद पसंद आया है। शाहिद दिखा रहें हैं कि जैसे जैसे वक्त गुजरता जा रहा है, वह बतौर अभिनेता और बेहतर होते जा रहें हैं। जो बड़ी मुबारक बात है।

Also read:  Russia Ukraine War: भारतीय छात्रों ने कुत्ते और बिल्लियों को भी बचाकर भारत लाए, पेश की मानवता की मिसाल