English മലയാളം

Blog

MP-CM-Shivraj-Singh

उज्जैन में 20 साल की युवती स्कूटी से जा रही थी। तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया। जिस कारण गला कटने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

 

मध्य प्रदेश  के उज्जैन (Ujjain) में चाइनीज मांझे के कारण एक छात्रा की जान चली गई थी। 20 साल की युवती स्कूटी से जा रही थी,तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया। जिस कारण उसका गला कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में इन माझों को बेचने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिस के बाद सीएम शिवराज ने पुलिस और प्रशासन को इस मालमे में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उज्जैन पुलिस और नगर निगम हरकत में आ गया है. निगम की टीम ने सबसे पहले चाइना डोर बेचने वाले अब्दुल वहाब उर्फ चुलबुल का अवैध निर्माण तोड़ा है।

Also read:  देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों पर छापेमारी, कई शहरों में तलाशी जारी

दरअसल युवती की दर्दनाक मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्रवाई के लिए कहा था। तब उज्जैन पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर तोपखाना के उन व्यापारियों की लिस्ट तैयार की जहां से चाइना डोर जब्त की गई थी। इसके बाद सबसे पहले रविवार दोपहर में पुलिस चुलबुल पतंग सेंटर के संचालक अब्दुल वहाब के घर पहुंची। यहां नगर निगम की टीम ने उसके मकान का अवैध हिस्सा तोड़ दिया।

तीन आरोपियों के टूटे अवैध मकान

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पूर्व में भी गुंडा माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जिला पुलिस करती आई हैं, इसलिए चाइना डोर बेचने वालों के विरुद्ध भी अब उनके अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है। थाना कोतवाली, महाकाल, निलगंगा और खाराकुंवा क्षेत्र ने चाइना डोर जब्ती की कार्रवाई की गई है। जिनके अवैध निर्माण है उन्हे तोड़ा जा रहा है। सबसे पहले कार्रवाई तोपखाना क्षेत्र में अब्दुल वहाब उर्फ चुलबुल पतंग सेंटर के यहां की गई। जिसके बाद शास्त्री नगर स्थित विजय भावसार के यहां और तीसरी कार्रवाई इंदौर गेट क्षेत्र स्त्तिथ आरोपी रितिक के यहां की गई।

Also read:  जहांगीरपुरी हिंसा के लिए अमित शाह ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश, कहा- 'ऐसी कार्रवाई करें कि दोबारा हिंसा न हो'

सीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अब्दुल जब्बार, रितिक जाधव और विजय भावसार के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला भी दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि उनकी दुकानों से चाइनीज मांझे भी जब्त किए गए हैं।

Also read:  राहुल समेत 119 कांग्रेस नेताओं को ‘भारत यात्री’ नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे

चाइनीज मांझे से हुई थी युवती की मौत

बता दें कि उज्जैन में 20 साल की युवती स्कूटी से जा रही थी। तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया। जिस कारण गला कटने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत से पहले युवती काफी देर तक सड़क पर तड़पती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। काफी समय बाद एक वकील मदद के लिए आगे आया और उसे अपनी कार में लेकर अस्पताल ले गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी जान जा चुकी थी।