English മലയാളം

Blog

BJP-Leader-Ram-Kadam

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बयान से बीजेपी आक्रमक हो गई है। वहीं, बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि पुलिस स्टेशन में नाना के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा है। यदि पुलिस मामला दर्ज नहीं करती तो हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 

महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले (Nana Patole) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विवादित बयान दिया। इस बयान के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, BJP नेता राम कदम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर FIR दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजीपी पुलिस कांग्रेस प्रांत अध्यक्ष नाना पटोले पर तुरंत FIR दर्ज करे। उन्होंने कहा कि उनकी जगह लोगों के बीच नहीं है, जेल के सलाखों के पीछे है।

Also read:  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण के दौरान गांव वालों हो रही समस्याओं को लेकर सतपाल महाराज ने रेल मंत्री को सौंपा पत्र

दरअसल, बीजेपी नेता राम कदम ने बयान देते हुए कहा कि ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओछी सोच के वे परिचायक है। जब वे पीएम मोदीजी के सामने जीत नहीं सकते यह वे जान चुके है। तब जाकर ऐसे अभद्र विचार और अब लोगों का गुस्सा भारी पड़ा तब वे कह कह रहे है कोई और है। उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी के नेताओ को किसी को भी मारने और गालियां देने की छूट ठाकरे सरकार ने दी है क्या? अगर इस मामले में FIR नहीं हुआ तो हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

https://twitter.com/ramkadam/status/1483288958583066628?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1483288958583066628%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fstate%2Fmaharashtra%2Fbjp-leader-ram-kadam-demanded-registration-of-fir-against-congress-state-president-nana-patole-gave-objectionable-statement-on-pm-modi-1013444.html

कांग्रेस नेता पटोले ने कही प्रधानमंत्री को पीटने-गाली देने की बात

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को “पीट सकते हैं” और “गाली दे सकते हैं।” इस वीडियो में पटोले को भंडारा जिले में ग्रामीणों से कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘मैं मोदी को पीट सकता हूं, मैं उन्हें गाली दे सकता हूं। यही वजह है कि वह (मोदी) मेरे खिलाफ प्रचार करने आए। ”हालांकि इस विवाद के बाद, पटोले ने कहा कि लोगों ने उनसे उनके निर्वाचन क्षेत्र में मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में शिकायत की थी और उन्होंने इस तरह की बात प्रधानमंत्री के लिए नहीं कही। पटोले ने कहा, “मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि मैं प्रधानमंत्री के बारे में नहीं, बल्कि मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहा था।

Also read:  दिल्ली के आसपास इलाको में शुक्रवार देर रात से ही झमाझम बारिश , IMD का येलो अलर्ट जारी

नाना पटोले के विवादित बयान से तमतमाई बीजेपी

गौरतलब है कि नाना पटोले के इस बयान ने बीजेपी आक्रामक हो गई है। वहीं, विधानसभा में विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘ऐसे बयानों से तय करना मुश्किल हो जाता है कि कांग्रेस एक राजनीतिक संगठन है या आतंकवादी संगठन?’जहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जैसे हैं, वैसे ही इस पार्टी के अन्य नेता भी हैं। वे क्या बोलते हैं, इसका उन्हें कोई ज्ञान नहीं है। हालांकि इस मामले में पुलिस जल्दी कार्रवाई करे। बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।