English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-05 175601

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एमसीडी चुनाव कराए जाने की मांग लेकर विधानसभा में लाए गए प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा।

 

अरविंद केजरीवाल ने  महाराष्ट्र में शिवसेना की टूट की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने सबको तोड़ लिया, पूरा देश आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है।

आप से होती है पैंट गीली, डरते हैं टॉप के दोनों नेता: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र या शिवसेना का नाम लिए बिना कहा, ”पूरे देश के अंदर आज एक एक करके सारी पार्टियां टूटी जा रही हैं। सारी पार्टयां झुकती जा रही हैं। सारी पार्टियां गरिती जा रही हैं। इन्होंने सबको तोड़ लिया। पूरा देश आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है। केवल आम आदमी पार्टी है, जिससे इनकी पैंट गीली होती है। केवल आम आदमी पार्टी है जिससे इनके टॉप के दोनों नेता डरते हैं। तुम सारे मत टूटना (आप विधायकों की ओर इशारा करते हुए) किसी भी हालत में।”

Also read:  नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) नेता कोनराड संगमा को सबसे बड़ी चुनौती, कोनराड संगमा को करीब से जानें

कन्हैया मर्डर पर भी बोले

हार की डर से एमसीडी चुनाव नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”अभी उदयपुर में बड़ी दर्दनाक घटना हुई, जिसमें दो लोगों ने एक आदमी का सरेआम गला काट दिया। बड़ी गंदी, दर्दनाक घटना है। हम लोगों ने कड़ी निंदा की। हमने मांग की कि दोषियों को कड़ी सजा दी। जब पुलिस दोषियों को पकड़ने गई तो अखबारों, सोशल मीडिया से पता चला कि जिन दो लोगों ने कत्ल किया था उनमें से एक भाजपा नेता था। जम्मू में दो दिन पहले लश्कर का बड़ा आतंकी पकड़ा गया, बताते हैं कि वह भाजपा का वरिष्ठ नेता था। आप लोग गूगल करना, रेपिस्ट इन बीजेपी। बहुत लंबी लिस्ट आती है। मैंने कइयों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते थे कि BJP लुच्चे-लफंगे, गुंडे, मवाली, बलात्कारियों की पार्टी है। अब इसमें “आतंकवादी” भी शामिल हो रहे हैं।”

Also read:  पटाखे बैन से लेकर पराली तक प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल का 15 पॉइंट एक्शन प्लान