English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-07-27 120349

जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां उत्तरी वार्ड छह में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुरनहिया थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो समेत पुलिस टीम की जमकर पिटाई कर दी गई।

शराब निर्माण और भंडारण की सूचना पर बुधवार की रात सिविल ड्रेस में पुलिस छापेमारी करने गई थी। ग्रामीणों के हमले में थानाध्यक्ष समेत छह से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिनका देर रात अस्पतालों में इलाज कराया गया।

वहीं, जवाबी कार्रवाई में कई थानों की पुलिस ने आधी रात पूरे गांव की घेराबंदी कर उपद्रवी तत्वों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आरोप है कि पुलिस ने दर्जनों लोगों को पीटा। साथ ही एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।

Also read:  कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के मंत्री के वेंकटेश के गोहत्या को लेकर दिए गए बयान से सियासी पारा चढ़ गया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किया विरोध प्रदर्शन

मामले में तत्काल पुलिस महकमे का कोई अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। पुलिस के डर से शराब तस्कर समेत दर्जनों पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। जबकि, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

Also read:  एयर डिफेंस सिस्टम (S-400 Air Defence System) की आपूर्ति के संबंध में कोई बाधा नहीं- रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव

बताया गया है कि मुहर्रम को लेकर एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर बुधवार को पूरे जिले में शराब के निर्माण और अवैध भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान पुरनहिया पुलिस को दोस्तियां उत्तरी वार्ड छह में शराब के अवैध भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी।

एसएचओ को आईं अधिक चोटें

थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने देर रात गांव में छापेमारी की। इस दौरान सिविल ड्रेस में पुलिस को घर में देखकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। नाराज लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर जमकर पीटा। ग्रामीणों की पिटाई से सबसे ज्यादा चोटें थानाध्यक्ष को आई हैं।

Also read:  आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का आगाज, जानिए क्या हैं बड़ी बातें, किसे लाभ-किसे नहीं

12 से अधिक हिरासत में

इसके अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया है। उधर, जवाबी कार्रवाई में कई थानों की पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर उपद्रवी तत्वों की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।