English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-30 170309

शेयर बाजार में आज सुबह से ही रौनक बरकरार है। सेंसेक्स 1154 अंकों की छलांग के साथ 56038 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, कोटक बैंक, JSW Steel के शेयरों में बड़ी गिरावट रही।

 

11:30 बजे: शेयर बाजार में आज सुबह से ही रौनक बरकरार है। सेंसेक्स 1154 अंकों की छलांग के साथ 56038 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी 333 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 16685 के स्तर पर है।

10:55 बजे: शेयर बाजार में जमकर लीवाली के चलते सेंसेक्स 1008 अंकों की छलांग के साथ 55892 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी 296 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 16648 के स्तर पर है।

Also read:  कांग्रेस में दिखी अंदरूनी कलह, मनीष तिवारी ने कहा-कांग्रेस में हिस्सेदार हैं हम, पार्टी नहीं छोड़ेंगे...

9.15 बजे: शेयर बाजार की शुरुआत आज बेहद मजबूती के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 623 अंकों के फायदे के साथ 55507 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 175 अंकों की छलांग के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत 16527 के स्तर से की।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 181 अंकों की बढ़त के साथ 16534 के स्तर पर है। सेंसेक्स भी 666 अंकों की छलांग के साथ 55551 स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस जैसे प्रमुख स्टॉक्स हरे निशान पर खुले।

Also read:  डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलना इंजीनियर को पड़ा भारी, सस्पेंड हुआ PWD इंजीनियर

इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज: शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व और रिजर्व बैंक द्वारा जून में क्या कदम उठाया जाता है, आगे बाजार की रुख काफी हद तक इसपर निर्भर करेगा।उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह कच्चे तेल के दाम और रुपये की चाल पर भी रहेगी।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट: शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ”इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कई आंकड़े आने हैं, जिसके चलते बाजार काफी ‘व्यस्त’ रहेगा। वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के पीएमआई आंकड़े और अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे। डॉलर इंडेक्स का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम भी बाजार को प्रभावित करेंगे।”

Also read:  केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भाषण देने से रोकते हुए देखा गया

सैमको सिक्योरिटीज: इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर ‘मंदी’ की चिंता के बीच भारत में जीडीपी के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। सप्ताह के दौरान कई आंकड़े आने हैं। ऐसे में यह निश्चित रूप से घटनाक्रमों से भरा हफ्ता रहेगा।

रेलिगेयर ब्रोकिंग: कंपनी के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि सभी को जीडीपी आंकड़ों का इंतजार रहेगा, जो 31 मई को आने हैं। बाजार भागीदार मानसून की प्रगति के बारे में भी जानना चाहेंगे।